दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मध्य टी-20 वर्ल्डकप का अगला मैच खेला 18 मार्च को वानखेडे स्टेडियम मुम्बई में खेला जायेगा। इस मैच में सितारों की चाल देखे तो कन्या लग्न कर्क राशि लग्नेश षष्ट स्थान में शुक्र व केतु के साथ युति करके स्थित है, इसके अतिरिक्त लग्नेश, मंगल के दृष्टी प्रभाव में स्थित है।
ग्रहों का प्रभाव दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में अधिक दिखते हैं। इस मैच इंग्लैंड का प्रदर्शन भी शानदार रहने वाला है। iइस मैच में इंग्लैंड अफ्रीका पर काफी दबाव बना कर रखेगी।
दक्षिण अफ्रीका इस मैच में अपनी पहली जीत दर्ज कर लेगा।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook