क्रिकेट की सबसे बडी रोमांचक श्रंखला का विगुल बज चुका है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 शुरु हो चुका हैं, टी-20 फार्मेट में कोई भी टीम कभी भी बाजी मार सकती है, इसी कारण टी-20 का रोमांच हमेशा बना रहता है। और जब बात वर्ल्डकप की आती है तब प्रत्येक खिलाडी अपनी टीम के लिये जी जान लगाने को तैयार रहता है। इस वर्ल्डकप में सितारों की चाल देखी जाये तो मैच में कई ऐसे पहलूं देखने को मिलेंगे जिनकी उम्मीद किसी ने न की थी। इस लेख के द्वारा में आपकों इस टी-20 वर्ल्ड कप की चार ऐसी टीमों के बारे में बताने वाला हूं जिनके सितारें सबसे ज्यादा मजबूत रहने वाले हैं।
जब दशा और ग्रहों की हो ऐसी दोस्ती तो मिलती है पदोन्नति…..
1- इंग्लैंड- इस सीरीज मैं इंग्लैंड के सितारे काफी मजबूत नजर आते हैं, मंगल का वृश्चिक प्रभाव तथा शनि की युति इंग्लैंड की टीम को बेहतरीन मौके देते हुये दिखेंगे। इस वर्ल्डकप में इंग्लैंड की टीम बडे उलटफेर करते हुये दिखेगी।
जानिये किस ग्रह के कारण हैं आप परेशान….
2- दक्षिण अफ्रीका- दक्षिण अफ्रीका इस सीजन की सबसे मजबूत टीम रहने वाली है। इस समय सितारें भी काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका का साथ देते हुये दिखेंगे।
3- न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड के लिये यह समय बडे परिवर्तन करवाने वाला रहेगा। न्यूजीलैंड के लिये राहु व शुक्र का फल अत्यधिक लाभदायक रहने वाला है। न्यूजीलैंड टीम को शुरुआत में अनेक बाधायें आ सकती हैं परंतु आगे स्थिति सुधरती हुई दिखने लगेगी।
4- भारत- भारत के लिये शनि का प्रभाव भारत को मजबूती देने वाला रहेगा यद्धपि भारत पर राहु व गुरु का अशुभ प्रभाव भारत को हर मैच में कठिनता से जीत प्राप्त हो पायेगी। भारत के लिये मार्च माह कुछ जटिलता भरा रहने वाला हैं उसके बावजूद भारत मजबूती से टिका रहेगा।
भक्ति और आस्था का मेला उज्जैन का सिंहस्थ पर्व
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook