अगर आपके पास हैं ये चीजें तो भाग्‍यशाली हैं आप वरना…

प्राचीन पौराणिक ग्रंथ स्‍कंदपुराण में धर्म और ज्ञान के विषय में कई नियम और बातें बताई गईं हैं। स्‍कंदपुराण में उल्लिखित तथ्‍यों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जो प्रत्‍येक मनुष्‍य के जीवन को सरल और सुखमय बना सकती हैं एवं इनका होना हर किसी के लिए अनिवार्य है। इनमें से एक चीज़ की भी कमी होने पर उस व्‍यक्‍ति का जीवन अधूरा समझा जाता है।

धन

मानव जीवन के चार मुख्‍य आधार हैं जिनमें सबसे प्रथम धन है। धन के महत्‍व को तो हम सभी जानते हैं। धन के बिना जीवनयापन करना और सुख प्राप्‍त करना असंभव है। धन के बिना पूरा जीवन संघर्ष करते हुए बिताना पड़ता है। इसलिए सर्वप्रथम मनुष्‍य के जीवन में धन का होना अनिवार्य माना जाता है।

स्‍त्री

एक पुरुष का जीवन स्‍त्री अथवा उसकी अर्धांगिनी के बिना अधूरा माना जाता है। पुरुष का जीवन उसके विवाह के पश्‍चात् ही संपूर्ण होता है।

Rashifal 2019

संतान

स्‍त्री हो या पुरुष दोनों के जीवन में संतान महत्‍वपूर्ण मानी जाती है। संतान के आने से वैवाहिक संबंधों में प्रगाढ़ता आती है। संतान के बिना कोई भी परिवार अधूरा समझा जाता है।

सुख

प्रत्‍येक मनुष्‍य की कुछ पारिवारिक और व्‍यक्‍तिगत जिम्‍मेदारियां होती हैं। जो व्‍यक्‍ति अपनी इन जिम्‍मेदारियों का पूरी निष्‍ठा से निर्वाह करता है उसे मानसिक और आत्मिक सुख की प्राप्‍ति होती है।

Free Janm Kundli

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here