इस समय सूर्य का जल चढ़ाने से लाइफ में कभी नहीं होते फेल

सूर्य देव को अर्घ्‍य देने का सही समय

वैदिक काल से सूर्य देव को जल चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है। सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा माना गया है। पुराणों में उल्लिखित है कि सूर्य देव की आराधना से सभी रोग दूर होते हैं। क्‍या आपको पता है कि सूर्य देव को अर्घ्‍य देने का उचित समय और तरीका क्‍या है -:

सूर्य करेगा सिंह में गोचर, जानें आपके लिए शुभ है या अशुभ!

Weekly Horoscope

सूर्योदय के समय

शास्‍त्रों में सूर्योदय के समय पूर्व दिशा की ओर मुंह कर के और शाम के समय पश्चिम दिशा की ओर मुंह कर के सूर्य को जल चढ़ाने की बात कही गई है।

जन्‍माष्‍टमी के दिन करें ये उपाय, पूरी होगी हर इच्‍छा

सूर्य को जल चढ़ाते समय

सूर्य को जल चढ़ाते समय जमीन पर गिरने वाला जल वज्र बनकर रोग का नाश करता है।

जानें क्‍यों करना पड़ा था श्रीकृष्‍ण के पुत्र को दुर्योधन की पुत्री

Online Puja

जन्‍मकुंडली में सूर्य ग्रह

जन्‍मकुंडली(Janam Kundali) में सूर्य ग्रह नीच स्‍थान में बैठा है तो उसके अशुभ फल से बचने के लिए रोज सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। यदि कुंडली(Kundali) में सूर्य, शनि, राहु-केतु के प्रभाव में है तो उस जातक को रोज सूर्यदेव को जल चढ़ाएं।

कुंडली के ये योग रातों-रात बना सकते हैं आपको अमीर

व्‍यापार में सफलता

व्‍यापार और नौकरी में परेशानी आ रही है या करियर में सफलता पाना चाहते हैं तो सूर्य देव की उपासना करें।

अभी अपनाएं सूर्य शांति यंत्र

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here