वास्तुशास्त्र
वास्तुशास्त्र में कई सारी समस्याओं का हल छिपा है। मुसीबत कैसी भी हो वास्तु हमें उसके संकेत दे ही देता है। ऑफिस या घर के आसपास कौन-सी या किस तरह की ऊर्जा हमें परेशान कर रही है इस बात की जानकारी हमें वास्तु से मिल सकती है साथ ही उसका हल भी वास्तु में ही होता है। वास्तु के अनुसार जीवन की हर समस्या कैसे न कैसे नकारात्मक ऊर्जा से संबंधित होती है। अगर इस नकारात्मक ऊर्जा को काबू में कर लिया जाए तो जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। बस इसी विज्ञान पर आधारित है वास्तु विज्ञान।
वैदिक ज्योतिष से जानें अपने आने वाले कल का हाल
घातक रोग
आज हम आपको ऐसी परेशानियों के बारे में बताएंगें जो आए दिन बढ़ती जा रहीं हैं और इनका इलाज कर पाना विज्ञान के लिए भी असंभव है। कैंसर जैसे घातक रोग से तो सभी वाकिफ हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैंसर विज्ञान के अलावा वास्तु से भी जुड़ा होता है।
कैंसर की बीमारी
वास्तु के अनुसार कैंसर की बीमारी उस व्यक्ति के घर की दिशाओं पर भी निर्भर करती है। घर की गलत दिशाएं कैंसर जैसे घातक रोग का कारण बन सकती हैं। वास्तुशास्त्र में दिशाओं में ऐसे दोष बताए गए हैं जो व्यक्ति को कैंसर का रोग दे सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में -:
जानें कैसे होंगें आपके आने वाले दस साल
उत्तर-पूर्व दिशा
– घर की उत्तर-पूर्व दिशा का गोलाकार में होना या किसी कारण से इस दिशा को पूरी तरह से बंद करवा देना भयंकर वास्तुदोष उत्पन्न करता है। इस वास्तुदोष के कारण सीने के किसी भी हिस्से में कैंसर हो सकता है।
– घर की उत्तर-पूर्व दिशा बढ़ी हुई हो और पश्चिम दिशा दबी हुई हो तो ऐसी स्थिति में उस घर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को नसों या गर्दन में कैंसर होने का खतरा बना रहता है।
ब्रेन कैंसर
– उत्तर पूर्व, पूर्व, उत्तर पश्चिम, ऊँचा होना तथा दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा का नीचा होना ब्रेन कैंसर दे सकता है।
– घर की उत्तर-पूर्व दिशा के साथ यदि दक्षिण-पूर्व दिशा में कोई वास्तुदोष हो तो ये सीने में कैंसर का कारण बन सकता है।
यूट्रेस में कैंसर
– उत्तर पूर्व और दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण दिशा यूट्रेस में कैंसर का कारण बनता है।
– कई बार घर के बीचों-बीच गड्ढा होता है जिसके बारे में घर में रहने वाले लोगों को पता नहीं होता। ये वास्तुदोष भी कैंसर दे सकता है।
राजाओं की कुंडली में होता है गजकेसरी योग, …
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook