पढ़ाई में कमज़ोर बच्‍चों के स्‍टडी रूम में वास्‍तु अनुसार करें ये बदलाव

कई बच्‍चे पढ़ाई में कमज़ोर होते हैं तो कुछ बच्‍चों में एकाग्रता की कमी होती है। कई बार पढ़ाई में बहुत मेहनत करने पर भी बच्‍चे सफल नहीं हो पाते। कुछ बच्‍चे बड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन परिणाम उन्‍हें अनुकूल नहीं मिल पाता है।

कई बार बच्‍चों और माता-पिता दोनों को ही समझ नहीं आता है कि किस वजह से उनका बच्‍चा पढ़ाई पर ध्‍यान नहीं दे पा रहा है। ऐसी स्थि‍ति में माता-पिता के साथ-साथ बच्‍चे को भी परेशानी उठानी पड़ती है।

वास्‍तुदोष के बारे में तो आपने सुना ही होगा। अगर घर में कोई वास्‍तुदोष हो तो वहां रहने वाले लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हो सकता है कि बच्‍चे की परेशानी का कारण उसके स्‍टडी रूम में वास्‍तु दोष हो।

Online Puja

बच्‍चों का स्‍टडी रूम

बच्‍चों के स्‍टडी रूम में वास्‍तु के अनुसार कुछ बातों का ध्‍यान रखने से बच्‍चे की पढ़ाई में एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है। अगर आप अपने बच्‍चे के स्‍टडी रूम में कुछ बदलाव कर दें तो उसकी पढ़ाई से संबंधित सभी तरह की समस्‍याएं खत्‍म हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि बच्‍चों के स्‍टडी रूम में किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

स्‍टडी टेबल का रंग

स्‍टडी टेबल के शीर्ष का रंग सफेद या क्रीम होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं है तो टेबल पर इस रंग का कपड़ा बिछा दें। स्‍टडी टेबल के लिए यह रंग शुभ माना जाता है। ज्‍यादा चटकीले रंग बच्‍चे के दिमाग को भ्रमित कर सकते हैं इसलिए अपनी स्‍टडी टेबल का रंग हल्‍का ही चुनें।

गैर जरूरी सामान को न दें जगह

बच्‍चों की स्‍टडी टेबल पर सिर्फ उनकी जरूरत का सामान ही होना चाहिए। टेबल पर बेकार या गैर जरूरी सामान का बिखरा होना भी वास्‍तु के अनुसार अच्‍छा नहीं माना जाता है। पढ़ाई करते समय स्‍टडी टेबल पर गैर-जरूरी सामान नहीं होना चाहिए। स्‍टडी टेबल पर बीम कॉलम या सीढियां न हों। अगर आपके बच्‍चे को करियर से संबंधित कोई परेशानी आ रही है तो आप AstroVidhi से करियर रिपोर्ट लेकर अपने बच्‍चे के भविष्‍य को संवार सकती हैं।

इन चीज़ों को रखें दूर

मेज पर बंद घड़ी, बंद पैन और धारदार चाकू जैसी नकारात्‍मक चीज़ें न रखें। इससे वहां पढ़ने वाले बच्‍चे के मन में भी नेगेटिव विचार आने लगते हैं और इस तरह उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता। ऐसी चीज़ों को वास्‍तु में नकारात्‍मक ऊर्जा वाला बताया गया है। इसलिए बच्‍चे के स्‍टडी रूम में उसकी टेबल पर इन चीज़ों को न रखें।

Daily Horoscope

कंप्‍यूटर टेबल की दिशा

आजकल हर बच्‍चे के कमरे में कंप्‍यूटर होता ही है। कंप्‍यूटर के बिना आज के ज़माने में पढ़ाई कर पाना बहुत मुश्किल काम होता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कंप्‍यूटर टेबल स्‍टडी रूम में किस दिशा में रखनी चाहिए। कंप्‍यूटर टेबल को पूर्व या उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए। कंप्‍यूटर टेबल उत्तर-पूर्व दिशा के बीच में बिलकुल न रखें।

स्‍टडी रूम में मंदिर

ध्‍यान रहे स्‍टडी रूम में मंदिर जरूर होना चाहिए। छात्र रोज मंदिर में कपूर या घी का दीपक लगाएं। स्‍टडी रूम के मंदिर में आप देवी सरस्‍वती का चित्र भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से विद्या की देवी मां सरस्‍वती की कृपा हमेशा आपके बच्‍चे पर बनी रहती है और उसे कभी भी शिक्षा में कोई परेशानी नहीं आती है।

स्‍टडी टेबल का आकार

बच्‍चे की पढ़ाई पर स्‍टडी टेबल के आकार का भी काफी प्रभाव पड़ता है। वास्‍तु के अनुसार आपका बच्‍चा पढ़ाई के लिए जिस टेबल का इस्‍तेमाल करता है उसके आकार का भी ध्‍यान रखना चाहिए। स्‍टडी टेबल हमेशा चौकोर होनी चाहिए तभी लाभ होगा।

Weekly Horoscope

इसके अलावा अगर आपके बच्‍चे को पढ़ाई या करियर के क्षेत्र में कोई समस्‍या आ रही है तो आप हमारे ज्‍योतिषाचार्य से भी परामर्श ले सकते हैं।

किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (2 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here