19 सितंबर 2016, शुक्र कर चुका है तुला राशि में गोचर – जाने सभी राशियों पर प्रभाव!!!

19 सितंबर, 2016 को शुक्र ग्रह कन्‍या राशि से तुला में गोचर कर चुका है। भोग-विलास और जीवन में समृद्धि देने वाला ग्रह शुक्र कई तरह से मनुष्‍य के जीवन को प्रभावित करता है। इसके शुभ होने पर जातक को जीवन के सारे सुख भोगने का मौका मिलता है तो वहीं इसके अशुभ होने पर व्‍यक्‍ति का जीवन सुखहीन बन जाता है। आइए जानते हैं इस गोचर का आपकी राशि पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा-:

मेष -: ये गोचर मेष राशि वाले लोगों के पारिवारिक जीवन में खुशहाली भर देगा। किसी उत्‍सव एवं समारोह में शामिल होना पड़ सकता है। अपने रहन-सहन की आदतों में सुधार लाने की जरूरत है। इस समय मेष राशि वाले जातकों के निर्णय क्षमता का विकास होगा। आप सही निर्णय ले पाने में सक्षम होंगें। मुश्किल समय में भी विनम्रता का साथ न छोड़ें। इस समय आपकी धन संपत्ति के मामलों में रूचि रह सकती है।

Horoscope Hindi 2025

आपके जीवन पर क्‍या होगा इसका प्रभाव जानने के लिए पूछें सवाल

वृषभ -: वृषभ राशि वाले जातकों का मन उत्‍साह से भरा रहने वाला है। आर्थिक सक्रियता बनी रहने वाली है। मित्रों का साथ मिलेगा। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से सभी प्रभावित होंगे। इस समय आपका दूसरों के साथ प्रतियोगिता पर ज्‍यादा जोर रहेगा। अपने धन को संरक्षित करने की सोच रखें। इस समय वृषभ राशि वाले जातकों को बचत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। महत्‍वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में पूर्ण करने की कोशिश करें। प्रेम संबंधों में पारदर्शिता से आपसी स्‍नेह बढ़ेगा। जल्दबाजी में कार्य न करने की सलाह दी जाती है। किसी भी प्रकार की बहस से बचें। युवा जातकों के लिए अच्‍छा समय है।

धन पाने की इच्‍छा है तो अभी लें ये प्रॉडक्‍ट

मिथुन -: मिथनु राशि वाले जातकों को सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। संबंधों को सम्मान दें। यदि साझेदारी में कोई कार्य कर रहे हैं तो आपके प्रयासों को मजबूती मिलेगी। दाम्पत्य में पारदर्शिता और त्याग की भावना को बल मिलेगा। अच्छे प्रस्तावों को पूर्वाग्रह से मुक्त होकर स्वीकार करें। महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने की कोशिश करें। मिथुन राशि वाले जातक उत्तरार्ध में सहजता से कार्यों को पूरा करने में जुटे रहें।

कर्क -: ये गोचर कर्क राशि वाले जातकों के लिए काफी बढिया साबित होगा। अत्‍यधिक यात्रा करने का मौका मिलेगा एवं यात्रा के दौरान भाग्‍योदय की संभावना है। कर्क राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है। भाग्‍य का साथ मिलेगा जिसके चलते आपकी योजनाएं सफल होंगीं। कार्य करने की गति को बढ़ाने की जरूरत है।

Kundli Software

क्‍या होगा गुरु गोचर क आपके ऊपर प्रभाव, जानने के लिए अभी लें गुरु गोचर रिपोर्ट

सिंह -: इस समय सिंह राशि वाले जातक अपने काम को लेकर परेशान और मूडी हो सकते हैं। इस समय आपको अपने मूड और क्रोध को नियंत्रण में रखने की जरूरत है। सिंह राशि के लोगों के आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोत्‍तरी होगी। पारिवारिक स्‍तर पर तनाव की स्थिति रहेगी। धन और परिवार के मामले में संभलकर रहें।

कन्‍या -: कन्‍या राशि वाले जातकों की सेहत काफी अच्‍छी रहने वाली है। विरोधी परास्‍त होंगें। आपको अपने सीनियर और सरकारी अधिकारियों के साथ किसी भी तरह के विवाद में न पड़ने की सलाह दी जाती है। कन्‍या राशि वाले लोगों के लिए सरकारी कार्यों के लिए अच्‍छा समय नहीं है। व्‍यर्थ चीज़ों पर धन खर्च न करें।

राहु की कृपा पानी है तो…

तुला -: जितना ज्‍यादा आप लोगों से बात करेंगें उतना ही ज्‍यादा इसका फायदा आपको करियर में मिल सकता है। नए दोस्‍त बनाने का मौका मिलेगा। तुला राशि वाले जातकों को जीवनसाथी या किसी दोस्‍त के द्वारा धन लाभ हो सकता है। अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है। तुला राशि वाले व्‍यक्‍ति को दूसरों की मदद करने से फायदा होगा।

कब मिलेगी करियर में तरक्‍की

वृश्चिक -: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। वृश्चिक राशि वाले जातकों के बिजनेस के लिए भी समय समान्‍य है। भाई-बहनों के साथ मतभेद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं। वृश्चिक राशि वाले व्‍यक्‍ति स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर बिलकुल भी लापरवाही न बरतें वरना परिणाम अच्‍छा नहीं होगा।

 

धनु -: धनु राशि वाले जातकों के व्‍यापार के लिए अच्‍छा समय है लेकिन किसी भी काम या निर्णय में लापरवाही न बरतें वरना पछताना पड़ सकता है। पिता की सेहत चिंता का कारण बन सकती है। इस समय धनु राशि वाले लोगों के पास पैसा आएगा तो खर्च भी होगा। कफ संबंधी रोगों के प्रति सतर्क रहें।

Birth Gemstone

कुंडली में शुक्र को मजबूत करने के लिए रखें इसे

मकर -: मकर राशि वाले जातकों की पदोन्‍न्‍ति या सैलरी में बढ़ोत्‍तरी के भी योग बने हुए हैं। परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। हो सकता है कि परिवार के साथ कहीं घूमने निकल जाएं। इस समय किसी से भी कर्ज लेने से बचें। पर्सनल लाइफ से ज्‍यादा काम पर ध्‍यान दें। मकर राशि वाले सहकर्मियों के साथ दोस्‍ती करें।

जानें कैसे होंगें आपके आने वाले दस साल

कुंभ -: कुंभ राशि वाले जातकों को पैसा कमाने में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपने बजट को संतुलित कर के चलें और कोई भी बड़ा निवेश इस समय टाल दें। कुंभ राशि वाले काम को लेकर ज्‍यादा तनाव न लें वरना आपका स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ सकता है। व्‍यापारियों के लिए सामान्‍य समय है।

अपने व्‍यापार का हाल जानने के लिए  क्‍लिक करें

मीन -: मीन राशि वाले जातकों के निजी जीवन में संघर्ष का समय है। परिवार में शांति और प्रेम बनाए रखने के लिए आपको प्रयास करने पड़ सकते हैं। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। मीन राशि वाले व्‍यक्‍ति को धन लाभ की प्रबल संभावना है। वैवाहिक जीवन में भी कुछ खटास आ सकती है। करियर और बिजनेस के लिए अच्‍छा समय है।

Buy Rudraksha

जानिए कैसे कम कर सकते हैं साढ़ेसाती का प्रभाव

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

5/5 - (3 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here