दोस्तों आपको नववर्ष 2019 की बहुत बहुत शुभकामनाएं- यह वर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आये यही हम अपनी संस्थान की ओर से कामना करते है।
हम सभी जानते है की नया साल आने के पहले ही हमारे मन में अपने भविष्य के बारे में जानने की जिज्ञासा जागृत होती है, की यह नया साल हमारे लिए किस प्रकार से व्यतीत होने वाला है, क्या इस वर्ष हमारा व्यवसाय प्रगति करेगा? हमें अपना मनचाहा साथी मिलेगा? घर में सुख-शांति बनी रहेगी? संतान सुख मिलेगा? हमारे पास धन-संपत्ती आएगी? स्वास्थ्य कैसा रहेगा? न जाने कितने सवाल मन में उत्पन्न होते है, उन सवालों के जवाब पाने के लिए ही हमारे अनुभवी ज्योतिषाचार्यों ने आपके लिए वर्ष 2019 का वार्षिक राशिफल विभिन्न 12 राशियों के अनुसार आपके लिए तैयार किया है। सौर मंडल में स्थित 9 ग्रहों की चाल तथा उनका विभिन्न 12 राशियों पर पड़नेवाला सकारत्मक तथा नकारात्मक परिणाम क्या होगा आइये अब हम जानते है_
राशिफल 2019 के अनुसार वृषभ राशि के जातकों को इस साल मिलेजुले परिणाम प्राप्त होंगे। आइए अब हम देखते है वृषभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2019 में करियर कैसा रहने वाला है।
करियर
- वृषभ राशि के लोगों के लिए इस वर्ष के शुरू में करियर को लेकर कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपको कड़ी मेहनत के बाद भी व्यवसाय में मनवांछित सफलता नहीं मिलेगी, करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिलेगी।
- आप अपने करियर पर फोकस रखेंगे आपको अपनी मेहनत का फल इस वर्ष के मध्य काल में मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का फल अवश्य मिलेगा आपके सीनियर्स आपके कार्यों और मेहनत की प्रशंसा करेंगे।
- आपके वेतन में वृद्धि के संकेत मिल रहे है, हो सकता है आपका प्रमोशन भी हो आपको करियर में कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है।
- नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को इस वर्ष सुनहरे अवसर मिल सकते है अपना प्रयास जारी रखे।
- व्यापार करने वाले लोगों के मन में व्यापार में बदलाव के विचार आने की सम्भावना है, व्यापारी लोगों को इस वर्ष काफी भागदौड़ करनी पड़ेगी, अपने प्रतिस्पर्धियों से सावधान रहे क्योंकि वे आपके ख़िलाफ़ किसी तरह की साज़िश भी रच सकते हैं।
पारिवारिक जीवन
- 2019 के अनुसार इस वर्ष वृषभ राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होनेवाला है। आप अपने परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे घर में मस्ती भरा माहौल बना रहेगा।
- कभी-कभी छोटे-मोटे कलह को छोड़ दिया जाए तो घर में सुख-शांति का वातावरण रहने वाला है। घर के सदस्यों के बीच प्रेम की भावना देखने को मिलेगी तथा विपरीत स्थिति में एक दूसरे का साथ देते नजर आयेंगे।
- इस वर्ष आप अपना नया घर, वाहन या कोई कीमती वस्तु ले सकते है। आप घूमने के लिए अपने परिवार के साथ दूर की यात्रा अर्थात विदेश यात्रा भी कर सकते है।
- इस वर्ष के अंतिम पड़ाव में आपके घर कोई शुभ समाचार आने वाला है। आपको धन-संपत्ती विरासत में मिलने के योग बने हुए है परन्तु उस सन्दर्भ में घर में कलह भी देखने को मिलेगा परन्तु वो कलह थोड़े समय के लिए होगा।
- घर के बड़े-बुजुर्गों की सेवा करे उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखे। कुल मिलाकर वृषभ राशि के लोगों के लिए यह वर्ष बहुत ही उत्तम व्यतीत होने वाला है।
आर्थिक स्थिति
- इस वर्ष आपके पास धन का आगमन होता रहेगा परन्तु आप अत्याधिक खर्चीले होने के कारण आपको वर्ष के शुरुआती दिनों में दिक्कते हो सकती है।
- आपके यहाँ पैसे से सम्बंधित कोई वाद-विवाद कोर्ट तक पहुँच गया है तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आने की पूरी सम्भावना बनी हुई है।
- इस वर्ष के मध्य काल में आपको अच्छा धन लाभ होने के संकेत मिल रहे है। आप अपना धन भौतिक सुख-सुविधा पर अधिक खर्च करने वाले है।
- पारिवारिक खर्चे भी बढ़ने के कारण कई बार आपको धन से सम्बंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
- इस वर्ष की छमाही के बाद आप धन के मामले में सतर्क रहेंगे, उस समय आप धन का निवेश करने की सोच सकते है या शेयर, पॉलिसी आदि में धन निवेश करेंगे।
- वृषभ राशि के जातक इस वर्ष लोहा, बिजली का सामान आदि से सम्बंधित व्यापार में धन लगाते है तो सफलता अवश्य मिलेगी।
- इस वर्ष आप वाहन, नया घर या कोई कीमती वस्तु की खरीदारी कर सकते है। नौकरी करने वाले जातक भी इस वर्ष धन संचय करने में कामयाब होंगे।
- अगर धन का दुरूपयोग नहीं किया तो इस वर्ष वृषभ राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बढ़िया रहने वाली है।
संतान
- इस वर्ष आपकी संतान पढाई के क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली है। आप अपने बच्चे का पालन-पोषण जैसे करेंगे बच्चा उसी के अनुरूप व्यवहार करेगा।
- इस वर्ष वृषभ राशि के जातकों को संतान सुख की प्राप्ति होने वाली है। नवजात शिशु के आगमन से घर का वातावरण बहुत ही आनन्दमय होने वाला है।
- इस वर्ष के मध्यकाल में बच्चो के खाने-पिने का विशेष ध्यान रखे क्योंकि स्वास्थ्य खराबी के संकेत मिल रहे है। बच्चों के हाथ में वाहन आदि देने से पहले उनकी आयु का ध्यान अवश्य रखे, दुर्घटना के योग बने हुए है।
- आपकी संतान पढाई या खेलकूद के सन्दर्भ में विदेश यात्रा कर सकती है। अपने बच्चों पर नजर रखिये गलत मित्रता उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर सकती है।
- इस वर्ष छोटे बच्चों की पढाई पर ध्यान दे, बच्चों का मन इस समय मनोरंजनात्मक कार्य और किसी प्रकार की वस्तु के लिए जिद करने में अधिक व्यतीत होगा।
- वो आपकी आज्ञा की अवहेलना भी करेंगे, बड़ों की बाते नही मानेगे और अनादर भी कर सकते है इसलिए उन्हें गुस्से से नहीं बल्कि प्यार से समझाने की कोशिश करे।
शिक्षा
- इस वर्ष आप पढाई के क्षेत्र में आरम्भ से ही अच्छा परिश्रम करने वाले है। शिक्षा के लिए यह वर्ष बेहतर साबित हो सकता है। परीक्षा-परियोगिता में आशा अनुरूप परिणाम मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
- आप अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में केन्द्रित करेंगे। आपकी पढाई में आपके गुरु, आपके सहपाठी तथा आपके घर के लोग आपकी सहायता करेंगे।
- उच्च शिक्षा प्राप्ति में भी आपका अच्छा योगदान देखने को मिलेगा। जो छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उनको परीक्षाओ में सफलता मिलने वाली है।
- इस वर्ष भाग्य का साथ अच्छा मिलने वाला है। वकालत, बिज़नेस स्टडी, सिविल सर्विस, मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को इस वर्ष और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, क्योंकि सभी क्षेत्र में हर वर्ष की तरह की कड़ा मुकाबला है।
स्वास्थ्य
- वर्ष 2019 स्वास्थ्य के लिहाज से थोडा परेशान करनेवाला साल रहेगा। इस साल के शुरुआत में आपका स्वास्थ्य सामान्य रहनेवाला है, परन्तु जैसे-जैसे समय व्यतीत होगा वैसे-वैसे स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्या उत्पन्न होंगी।
- इस साल मार्च-अप्रैल के महीने से ही आपको सतर्क रहना है, अपने खाने-पिने में फ़ास्ट फ़ूड की अपेक्षा सात्विक भोजन का इस्तेमाल करे, घर तथा अपने आसपास की साफ़-सफाई का ध्यान रखे, इस वर्ष जो भी बीमारी होगी वो लम्बे समय के लिए होगी इसलिए जितना हो सके अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे, घर के बड़े-बुजुर्गों का कहना माने।
- आपको यदि थकावट, मानसिक तनाव तथा छोटी-छोटी बीमारी का अहसास हो तो तुरंत डॉक्टरी उपचार करे तथा समय-समय पर डॉक्टरों की सलाह लेते रहे, लापरवाही ना बरते अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- रात्रि के समय ज्यादा मसालेदार भोजन का सेवन ना करे, खाना समय पर खाए, खाने में सलाद आदि का प्रयोग अधिक करे।
- खासकर पानी का ध्यान रखे सम्भावना है की इस वर्ष जुलाई-अगस्त महीनों में दूषित पानी की वजह से आपको कई तरह की बीमारीयों का सामना करना पड़े जैसे- बुखार, पेट दर्द, पीलिया, सिरदर्द, अपचन, उल्टी-दस्त, टाईफाइड, लिवर तथा किडनी से सम्बंधित रोग आदि।
- इस वर्ष के आख़िरी महीनों में आपको स्वास्थ्य लाभ होगा।
प्रेम सम्बन्ध
- इस वर्ष आपके प्रेम संबंधो में कोई ख़ास देखने को नहीं मिलेगा। आपको अपना मनचाहा प्रेमी मिलेगा परन्तु आपके स्वभाव में जो अहंकार होगा उसके कारण आपका रिश्ता बहुत जल्दी टूट सकता है।
- आपको अपने प्रेमी पर विश्वास करना होगा अन्यथा आपस में लड़ाई-झगड़ा बढ़ता जायेगा। आप दोनों को ही एक दूसरे को समझने का प्रयास करना चाहिए यदि आपका पार्टनर किसी बात से नाराज है तो उसे प्यार से मनाए।
- आप किसी को पाना चाहते है तो सितंबर का महिना उत्तम रहेगा आपको अपना साथी मिलने के संकेत मिल रहे है। इस समय आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा।
- आप साथ में लॉन्ग ड्राइव पर भी जायेंगे घूमने तथा साथ में रहने का कोई भी मौक़ा आप नहीं छोड़ेंगे। वहीं जो जातक सिंगल हैं उनको इस समय किसी से प्यार होने की संभावना है।
- किसी पर भी आँखे मूँद कर भरोसा ना करे कोई आपके साथ विश्वास घात भी करने की तैयारी में है, हो सकता है आपके अपने मित्र ही आपके साथ धोखा करे इसलिए अपने लव पार्टनर का चुनाव सतर्कता पूर्वक करे।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : AstroVidhi Facebook
Thanks for sharing Vrishabh Rashifal 2019 with us.
Vrishabh Rashi 2019 video was helpful.
video for Vrishabh rashi 2019 is perfect. Thanks for sharing.
Vrishabh Rashi 2019 will be perfect for sure.