वेस्ट इंडीज और श्री लंका के मध्य खेला जाने वाला वर्ल्डकप का यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। सितारों की चाल देखें तो इस मैच में सितारे श्री लंका का साथ देते हुये दिख रहें हैं।
मैच के दौरान कन्या लग्न का प्रभाव रहेगा। लग्नेश सप्तम स्थान पर सूर्य के साथ नीच राशि में स्थित है। इसके अतिरिक्त शुक्र व केतु षष्ट स्थान पर स्थित हैं एवं राहु व गुरु का प्रभाव बारहवें स्थान पर बना हुआ है। इस मैच में कई रोमांचक क्षण देखने को मिलेंगे। सितारें कभी श्री लंका के पक्ष में दिखेंगे तो कभी वेस्ट इंडीज के पक्ष में।
इस मैच में श्री लंका अपनी जीत दर्ज करेगी।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook