कांग्रेस को पिछले चुनावों में हर जगह हार का मुंह देखना पड़ा था। अब कांग्रेस उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस की तरफ से शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।ऐसे में दिल्ली की लगातार तीन बार मुख्यमंत्री बनी शीला दीक्षित का जादू यूपी में चल पाएगा या नहीं? आइए इस सवाल का जवाब जानते हैं ज्योतिषीय आंकलन से -:
शीला दीक्षित का जन्म 31 मई 1938 को कर्क लग्न से मिथुन राशि में कपूरथला में हुआ। दशम भाव का स्वामी मंगल ग्यारहवें घर में मिथुन राशि में बैठा है जिस कारण शीला दीक्षित को राजसुख भोगने का मौका मिला।
चौथे भाव से शनि ग्रह की सप्तम दृष्टि दशम भाव पर पड़ रही है जो कि राज्य भाव पर अशुभ दृष्टि डाल रहा है। कुंडली का यह योग जातक को सत्ता के सुख से वंचित करता है।
इनकी कुंडली में भाग्य का स्वामी आठवें घर में बैठा है। अष्टम भाव में बैठे गुरु पर इसकी नवम दष्टि पड़ने के कारण यह योग अनुकूल नहीं है।
ग्रहों की यह स्थिति तो यूपी चुनाव में शीला दीक्षित की बुरी तरह हार की ओर इशारा कर रही है।
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook