ऊपर वाले ने एक सुंदर दुनिया बनाई है। जिस तरह हम सब अपने घरों के अंदर सभी सामानों को सुसज्जित रखते हैं, उनको उनकी जगह पर रखते हैं, घरों को साफ रखते हैं ठीक इसी तरह भगवान ने भी पूरे संसार में हर चीज सुसज्जित की हुई है, प्रकृति के नियम के अनुसार ही सारी घटनाएं घटित होती हैं। जैसे- सूर्य पूरब से उगता है और पश्चिम में अस्त होता है। चंदा मामा का दर्शन रात में ही होता है।
हम सब जानते हैं कि जब से श्रृष्टि की रचना हुई है तभी से सभी चीजें अपने नियत समय पर हुआ करती हैं। इसी तरह हमारा जीवन भी निर्धारित किया हुआ होता है। किस घर में हमें जन्म लेना है, हमारे माता-पिता कौन होंगे, भाई-बहन कितने होंगे, सगे संबंधी कैसे होंगे आदि-आदि? जन्म से पहले ही ऊपर वाले ने यह भी निश्चित किया हुआ होता है कि हम पढ़-लिखकर क्या बनेंगे, किस पेशे से जुड़ेंगे और हमें अपने जीवन कितनी सफलता मिलेगी?
जानिए कैसा होगा 2019 आपके करियर के लिए
अपने जीवन में हम सब संघर्ष के रास्ते पर चलकर सफलता पाते हैं फिर ऐसा क्यों होता है कि कुछ को कामयाबी जल्दी मिलती है और किसी को बहुत देर में, कोई कम संघर्ष में ही अपनी मंजिल पा लेता है और किसी को जीवन भर संघर्ष ही करना पड़ता है? दरअसल ये सब भाग्य के बनाए हमारे स्वभाव के अनुसार ही होता है।
भाग्य ने हमें जिस राशि का बनाया, जैसी प्रकृति दी, अगर हमने उसी के अनुसार काम किया तो हमें मनचाही सफलता हाथ लगती है लेकिन यदि हमने गलत रास्ते का चयन कर लिया तो फिर जीवन भर हमें संघर्ष ही करना पड़ता है। हम आपको बताते हैं कि आप अपनी राशि के अनुसार किस पेशे का चयन कर जल्दी कामयाब हो सकते हैः-
1. जातक की कुंडली के अनुसार उसके व्यापार का प्रकार, उस व्यापार से संबंधित ग्रह एवं उस से संबंधित दिशा में किए गए व्यापार जातक को पूर्ण लाभ तथा सफलता की ऊंचाईयों पर लेकर जाता है। प्राचीन भारतीय शास्त्र अनुसार प्रत्येक ग्रह की अपनी एक दिशा तथा स्थान निर्धारित है। माना जाता है कि प्रत्येक ग्रह की अपनी एक उर्जा होती है। जो उस राशि के जातक को उर्जावान बनाती है।
2. सूर्य के लिए पूर्व दिशा निर्धारित है चूंकि सूर्य तेजोमय तथा प्रकाश का कारक है इसलिए सूर्य को पूर्व दिशा तथा उच्च स्थान का स्वामी माना जाता है। अत: सरकारी सेवा, उच्च स्तरीय प्रशासनिक सेवा, विदेश सेवा, उड्डयन, औषधि व चिकित्सा, सभी प्रकार के अनाज, लाल रंग के पदार्थ, प्लाईवुड का कार्य, सर्राफा, वानिकी, ऊन व ऊनी वस्त्र, पदार्थ विज्ञान, अन्तरिक्ष विज्ञान, एफोटोग्राफी फिल्मों का निर्देशन राजनीति इत्यादि सूर्य के क्षेत्र हैं। सिंह राशि वालों को इन्हीं पेशों का चयन करना चाहिए।
3. उत्तर पूर्व पर गुरू का अधिकार है चूंकि गुरू को सकारात्मक और तेज का ग्रह माना जाता है इसलिए उत्तर पूर्व दिशा धनु एवं मीन राशि के लिए अच्छा होता है। बैंकिंग, न्यायालय, पीले पदार्थ, स्वर्ण, शिक्षक, पुरोहित, शिक्षण संस्थाएं, राजनीति, पुस्तकालय, सभी प्रकार के फल, मिठाइयां, मोम, घी, प्रकाशन, प्रबंधन, दीवानी, वकालत इत्यादि गुरू के क्षेत्र हैं। धनु राशि के जातक चूकिं स्वभाव से उग्रता लिए हुए होते हैं और मीन राशि के जातक शांति पसंद होते हैं इसलिए दोनों अपने-अपने स्वभाव के अनुसार पेशे का चयन कर सकते हैं।
4. उत्तर पर बुध का अधिकार इस उद्देश्य से दिया गया है कि बुध सक्रियता तथा रचनात्मकता का स्वामी होता है। अत: उत्तर दिशा में इस प्रकार के कर्म से जीवन में रचनात्मकता तथा सक्रियता के कारण सफलता प्राप्ति में सहायता मिल सकती है। मिथुन तथा कन्या राशियों वालों के लिए उत्तर दिशा लाभदायी होती है। व्यापार, गणित, संचार क्षेत्र, मुनीमी, दलाली, आढ़त, हरे पदार्थ जैसे सब्जियां, शेयर मार्किट, लेखाकार, कम्प्यूटर, फोटोस्टेट, मुद्रण, ज्योतिष, लेखन, डाक-तार, समाचार-पत्र, दूतकर्म, टाइपिस्ट, कोरियर-सेवा, बीमा, सैलटैक्स, आयकर विभाग, सेल्स, गणित व कोमर्स के अध्यापक, हास्य-व्यंग के चित्रकार या कलाकार इत्यादि बुध के क्षेत्र हैं। अतः मिथुन और कन्या राशि के जातक इन पेशों को अपना करियर बना सकते हैं।
5. चंद्रमा को उत्तर पश्चिम का स्वामी माना जाता है क्योंकि यह रचनात्मकता विचार का कारक होता है। कर्क राशि वाले इस क्षेत्र में ज्यादा सफल हो सकते हैं। श्वेत पदार्थ जैसे चांदी, जल से उत्पन्न पदार्थ, डेयरी उद्योग, कोल्ड ड्रिंक्स, मिनरल वाटर, आइस क्रीम, आचार, चटनी-मुरब्बे, नेवी, जल आपूर्ति विभाग, नहरी एवं सिंचाई विभाग, नमक, चावल, चीनी, पुष्प सज्जा, मशरूम, नर्सिंग, यात्राएं, मत्स्य से सम्बंधित क्षेत्र, सब्जियां, लांड्री, आयात-निर्यात, मोती, आयुर्वेदिक औषधियां, कथा-कविता लेखन इत्यादि चंद्रमा के क्षेत्र हैं। अतः कर्क राशि वाले इन पेशों को चुन सकते हैं।
6. शनि को पश्चिम दिशा का अधिकार है। शनि ग्रह को नाकारात्मक तथा धीमा ग्रह भी माना जाता है। पश्चिम दिशा तथा कमजोर लोग के साथ मकर तथा कुंभ राशि वाले सफल होते हैं। नौकरी, मजदूरी, ठेकेदारी, लोहे का कार्य, मैकेनिकल, इंजिनियर, चमड़े का काम, कोयला, पेट्रोल, प्लास्टिक व रबर उद्योग, काले पदार्थ, स्पेयर पाट्र्स, पत्थर, चिप्स, श्रम, समाज कल्याण विभाग, प्रेस, टायर उद्योग, पलम्बर, मोटा अनाज, कुकिंग गैस, घड़ियों का काम, कबाड़ी का काम, भवन निर्माण सामग्री इत्यादि शनि के कार्य हैं। अतः मकर और कुंभ राशि वाले इन पेशे में जा सकते हैं।
7. दक्षिण दिशा में मंगल का अधिकार है चूंकि मंगल उग्र तथा दाह देने वाला ग्रह माना जाता है, अत: मेष राशि तथा वृश्चिक राशि वाले दक्षिण दिशा में क्रूर तथा भारी कार्य में सफल बनते हैं। धातुओं से सम्बंधित कार्य क्षेत्र, सेना, पुलिस, चोरी, बिजली का कार्य, विद्युत्-विभाग, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रोनिक, इंजीनियर, लाल रंग के पदार्थ जैसे जमीन का क्रय-विक्रय, बेकरी, कैटरिंग, हलवाईा, रक्षा विभाग, खनिज पदार्थ, बर्तनों का कार्य, वकालत, शस्त्र निर्माण, बॉडी बिल्डिंग, साहसिक खेल, ब्लड बैंक, फायर ब्रिगेड, आतिशबाजी, रसायन शास्त्र, होटल एवं रेस्तरां, फास्ट-फूड, जुआ, मिटटी के बर्तन व खिलौने, शल्य चिकित्सक इत्यादि से संबंधित मंगल का कार्य है। मेष और वृश्चिक वाले पेशे का चयन करते समय यह जरूर ध्यान रखें कि मेष राशि स्वभाव से उग्र होता है जबकि वृश्चिक नहीं।
8. दक्षिण पश्चिम दिशा को राहु का कारक माना जाता है क्योंकि रहस्य और नाकारात्मक प्रभाव राहु से आता है। इलेक्ट्रोनिक तथा लिंक से हटकर कार्य करने में राहु से प्रभावित कुंडली ज्यादा सक्षम होती है।
9. दक्षिण-पूर्व पर शुक्र का राज है। शुक्र उष्ण और तेजयुक्त माना जाता है, अत: दक्षिण-पूर्व दिशा तथा सुख और भोग के साधन जैसे काम में वृषभ और तुला राशि वाले उन्नति प्राप्त करते हैं। चांदी के जेवर या अन्य पदार्थ अगरबत्ती व धूप, श्वेत पदार्थ, कला क्षेत्र, अभिनय, टूरिज्म, वाहन, दूध-दही, चावल, शराब, श्रृंगार के साधन, गिफ्ट हॉउस, चाय-कोफी, गारमेंट्स, इत्र, ड्रेस-डिजायनिंग, मनोरंजन के साधन, फिल्म उद्योग, वीडियो पार्लर, मैरिज ब्यूरो, इंटीरियर, डेकोरेशन, हीरे के आभूषण, पालतू पशुओं का व्यापार या चिकित्सा, चित्रकला तथा स्त्रियों के काम में आने वाले पदार्थ, मैरिज पैलेस एवं विवाह में काम आने वाले सभी कार्य व पदार्थ इत्यादि शुक्र के कार्य हैं। अतः वृषभ और तुला राशि के जातक इन पेशों में अपना करियर बना सकते हैं।
10. उत्तर पूर्व पर केतु का अधिकार काल्पनिक तथा तेज के कारण प्रदान किया गया है। अत: यदि जीवन में अपनी राशि एवं दिशा के अनुरूप व्यवसाय या कार्य का चयन किया जाय तो परिणाम साकारात्मक हो सकता है।
खरीदें अपना लकी जेमस्टोन GemsVidhi.com से
और 10 min एस्ट्रो कंसल्टेशन फ्री हमारे पंडित जी के साथ
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें :Astrologer on Facebook
Meri date of birth20 may1988 hai mujhe sarkari naukari kiss year milegi janm time day 12: 00hour hai