भूलकर भी मां काली के दरबार में न करें ये भूल

मां काली के दरबार में यदि दान मिलता है तो दंड भी। माना जाता है कि यदि मां कालका के दरबार में जाकर मन्‍नत के बदले जो वचन दिया है यदि उसे पूर्ण न किसा जाए तो मां काली के प्रकोप से उसे कोई नहीं बचा सकता। लेकिन भक्‍तों का विश्‍वास कहता है कि मां कालका अपने भक्‍तों की मनोकामना जल्‍द ही पूरी कर देती है। 10 महाविद्याओं में से साधक महाकाली की साधना को सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली मानते हैं, जो किसी भी कार्य का तुरंत परिणाम देती हैं। आइए जानते हैं मां काली की आराधाना से क्‍या फल मिलता है -:

बुधवार के दिन करें ये उपाय, नहीं होगी किसी चीज़ की कमी…

Rashifal 2019

 

– यदि लंबे समय से कोई बीमारी चली आ रही है तो मां की कृपा से उससे मुक्‍ति मिलेगी।

–  माना जाता है कि लाइलाज बीमारियां भी काली की पूजा से समाप्त हो जाती हैं।

– काली के उपासक पर काले जादू, टोने-टोटकों का प्रभाव नहीं पड़ता।

– मां काली अपने भक्‍त की हर तरह की बुरी आत्माओं से रक्षा करती हैं।

– यदि कर्ज में डूबे हैं तो नियमित मां काली की पूजा करें, अवश्‍य ही लाभ होगा।

कैसा रहा मोदी का अब तक का दो साल का सफर : ज्‍योतिषीय आं…

Free Janm Kundli

 

–  व्‍यापार आदि में आ रही परेशानियों को दूर करती हैं।

–  जीवनसाथी या किसी खास मित्र से संबंधों में चल रही अनबन को दूर करती हैं।

–  हर रोज कोई न कोई नई मुसीबत खड़ी होती हो तो काली के आशीर्वाद से इस प्रकार की परेशानियां दूर होती हैं।

– शनि-राहु की महादशा या अंतरदशा, शनि की साढ़े साती, शनि का ढइया आदि सभी से काली रक्षा करती हैं।

– यदि पितृदोष और कालसर्प दोष हो तो काली के पूजन से वह दूर होते हैं।

आखिर क्‍यों वर्जित है एकादशी के दिन चावल का सेवन……

Birth Stone

किसी भी जानकारी के लिए Call करें :  8285282851

ज्‍योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook

 

 

 

3.9/5 - (12 votes)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here