आज के समय में प्रत्येक कार्य हेतु धन की अवाश्यक्ता पडती हैं, धन के अभाव में सफलता मिलना प्राय: असम्भव होता हैं। आप की विद्वता, आपकी योग्यता, आपकी अच्छाई का तब तक कोई मूल्य नही हैं जब तक आपके पास धन नही हैं। कोई व्यक्ति कितना धनवान होगा इसे ज्योतिष के द्वारा जाना जा सकता हैं।
ज्योतिष शास्त्र में हजारों योग हैं। सभी योगों का अपना अलग अलग फल हैं। इनमे कुछ ऐसे भी योग जो धन प्रदायक हैं। जिनका प्रभाव जातक को कभी धन सम्बंधी समस्या नही देता। इनमे से कुछ धन योग ऐसे भी हैं, जिनके होने से व्यक्ति करोडपति होता हैं-
1- चंद मंगल योग- इस योग को लक्ष्मी योग के नाम से भी जाना जाता हैं। यह योग चंद्र एवम मंगल की युति या केंद्र स्थिति के द्वारा बनता हैं। यह काफी बलवान योग हैं और हर परिस्थिति में फलदायी होता हैं भले ही लग्न व भाव स्थिति के कारण फल के अंशो में न्यूनता हों। यदि चंद्र-मंगल योग पहले भाव में, दूसरे, पांचवे, नववें व एकादश भाव में बने तो व्यक्ति अत्यधिक धनवान होता हैं। मिथुन लग्न की पत्रिका में यह स्थिति निसंदेह करोडपति बनाती हैं।
2- महालक्ष्मी योग – यह योग अपने नाम के अनुसार ही फल देने वाला होता हैं। इस योग के बनने के कारणों से ही इस योग के सफल होने का पता चल जाता हैं। जन्म कुंडली में दूसरे भाव को धन स्थान कहते हैं। तथा ग्याहरवें भाव को लाभ भाव, जब इन दोनों भावों के स्वामियों का आपस में किसी भी प्रकार का सम्बंध बनता हैं तो इस योग का निर्माण होता हैं। यह योग अन्य सभी योगों में सबसे उत्तम फल देने वाला होता हैं।
3- कोटीपति योग- इस योग में जन्मा जातक करोडपति होता हैं। शनि केन्द्रगत हो तथा गुरु व शुक्र एक दूसरे से केंद्र या त्रिकोण भाव में बली हो, तथा लग्नेश बली हो तो यह योग बनता हैं। ऐसे जातक के पास स्थिर लक्ष्मी रहती है।
नीलम और पुखराज धारण करें और पायें मनचाही सफलता
खरीदें नीलम और पुखराज GemsVidhi.com se और
बात करें अपने पंडित जी से 10 min फ्री
किसी भी जानकारी के लिए Call करें : 8285282851
ज्योतिष से संबधित अधिक जानकारी और दैनिक राशिफल पढने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like और Follow करें : Astrologer on Facebook
Merinaukrikblgegi