ये दोनों ही जातक ऊर्जावान और बलवान होते हैं। मेष और कुंभ राशि का मेल काफी अच्छा माना जाता है। ये दोनों ही एकदूसरे को पूर्ण समर्पण भाव से प्रेम एवं समर्थन करते हैं।
इनका प्यार किसी परीकथा से कम नहीं होता है। एक-दसरे के लिए ये एकदम परफैक्ट होते है। ये दोनों ही राशियों जिज्ञासु किस्म की होती हैं इसलिए इन्हें हर बात के बारे में जानने की इच्छा रहती है।