कर्क राशि के मेष जातकों के साथ प्रेम संबंध होने पर इनके रिश्ते में प्यार और पैशन दोनों ही देखने को मिलता है। मेष राशि वाले अन्य सभी राशियों के जातकों के मुकाबले सबसे अधिक शक्तिशाली साथी साबित होते हैं। कर्क राशि के जातक नाज़ुक और भावुक होते हैं लेकिन मेष राशि वाले जातक इन्हें अच्छी तरह से संभालना जानते हैं।
इन दो राशियों का संबंध इनकी आपसी समझ पर निर्भर करता है। मेष राशि के लोग धैर्यहीन और गुस्सैल होते हैं जबकि कर्क राशि वाले संवेदनशील और जरूरतंमद होते हैं।
मेष और कर्क राशि के लोगों का व्यवहार एक-दूसरे से बहुत अलग होता है। अगर इन दो राशियों के जातक एक-दूसरे का सम्मान करें तो इनका रिश्ता और ज्यादा बेहतर बन सकता है।