परिश्रम और अहम का मेल बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन यह खूबी केवल मेष राशि के कर्मचारियों में ही मिलती है। दूसरों के लिए जो काम मुश्किल होते हैं उसे मेष राशि के कर्मचारी चुटकियों में कर लेते हैं। ऐसे कर्मचारी कंपनी के लिए या तो वरदान बन सकते हैं या सिरदर्द।
इस राशि के जातकों की विशिष्टता होती है कि काम के मामले में इन्हें एक काम या जॉब में बंधकर रहना पसंद नहीं होता। अगर आप किसी मेष राशि के जातक को अपने यहां नौकरी पर रख रहे हैं और आप चाहते हैं कि वह 9-5 के समय में शिष्टता से नौकरी करे तो ये आपकी गलती सबसे बड़ी भूल है। ऐसे जातकों को नौकरी देते हुए आपको काफी खुशी होगी लेकिन धीरे-धीरे ये आपके लिए सिरदर्द बन जाएंगें।
कर्मचारी के रूप में यह जातक अशांत और दुखी रहते हैं। यह कंपनी में किसी ऊंचे अथवा महत्वपूर्ण पद पर न हों तो इनके द्वारा नौकरी छोड़ने की संभावना बढ़ जाती है। मेष लग्न के कर्मचारी किसी भी चीज़ अथवा कार्य से बहुत जल्दी ऊब जाते हैं। काम के बोझ से इनके सपने दब लगते हैं।
इस राशि के जातक पैसों के लिए काम नहीं करते। ये अपनी रूचि और मन के अनुसार काम करना पसंद करते हैं। यह अपनी सैलरी को लेकर व्यहवाहारिक, उदार और संतुष्ट रहते हैं। मेष राशि के कर्मचारी अपनी जॉब से शोहरत, प्रसिद्धि और पहचान चाहते हैं।