Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.
HomeHoroscopeAries horoscope 2019

मेष राशिफल 2019

मेष राशिफल 2019

साल 2019 की शुरुआत में शनि – धनु राशि, गुरु – वृश्चिक राशि और राहु 6 मार्च, 2019 को मिथुन राशि में रहेगा। वहीं केतु धनु राशि, गुरु राशि परिवर्तन कर 30 मार्च को धनु राशि और फिर 25 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर कर 5 नवंबर को वापिस धनु राशि में गोचर करेगा। ये 10 अप्रैल को वक्री होकर 11 अगस्‍त को मार्गी होगा। शनि 30 अप्रैल को वक्री होकर 18 सितंबर को मार्गी होगा।

पारिवारिक जीवन

इस साल आपके पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। गुरु वक्री होकर मार्गी होगा जिस वजह से आपके लिए मुसीबतें खड़ी होंगीं। आपको दूसरों के साथ तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। 6 मार्च से परिवार के किसी बड़े सदस्‍य के साथ आपकी अनबन हो सकती है। नवंबर के बाद पारिवारिक जीवन सामान्‍य हो पाएगा।

वैवाहिक जीवन

वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा। थोड़ी-बहुत परेशानियां आ सकती हैं लेकिन ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। फैमिली प्‍लानिंग के बारे में भी सोच सकते हैं।

हिन्दी जन्म कुंडली

सेहत

जांघों, पैर, और जोड़ों एवं कंधों में दर्द की शिकायत हो सकती है। आपके ऊपर कोई काला जादू कर सकता है। वजन भी बढ़ने की संभावना है।

करियर

मार्च तक आपके करियर में परेशानियां आ सकती हैं। ग्रहों की अनुकूल दशा के कारण आपको प्रगति मिलेगी लेकिन मार्च के बाद सब कुछ ठीक नहीं रहेगा। करियर में उतार-चढ़ाव आते रहेंगें। आप प्रयास कुछ करेंगें और आपको उसका फल कुछ और ही मिलेगा। नौकरी बदलने के लिए ये साल ठीक नहीं है। अगले साल आपको कई अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं।

व्‍यापार

मार्च तक व्‍यापार बढिया रहेगा। मार्च के बाद आपको थोड़ी-बहुत परेशानी आ सकती है और आपको असफलता का सामना भी करना पड़ सकता है। अधिकतर समय व्‍यापार में मुनाफा होगा और आपको नए क्‍लाइंट मिलेंगें। बड़ा हो या छोटा व्‍यापार, आपको लाभ होगा।

आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति सामान्‍य रहेगी। ज्‍यादा कुछ खास नहीं लेकिन मार्च के बाद आपको निवेश को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। निवेश किए गए पैसे में लाभ मिलने की संभावना है।

रोमांस

इस साल आपकी लव लाइफ सामान्‍य रहने वाली है। संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम संबंधों में मानसिक संतुष्टि का अहसास होगा। इस साल किसी अन्‍य धर्म के व्‍यक्‍ति से आपको प्‍यार हो सकता है।

वैदिक उपाय

रोज़ शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करें। शनिवार के दिन काले तिल का दान करें। मार्च के बाद अपने घर की छत पर सफेद झंडा दो साल तक लगाएं।

 


 

By Acharya Raman

 

लोकप्रिय उपाय

कुंडली विशलेषण-2 वर्षों का ज्‍योतिषीय विवरण

इस लाइफ रिपोर्ट में कुंडली की ग्रह स्थिति, ग्रहों की युति और महादशा-अं...

और पढ़ें

Life Report 20 Years

Life prediction report is the most comprehensive report which covers a...

और पढ़ें

गुरु गोचर रिपोर्ट

ग्रहों के गुरु ब्रहस्पति हर वर्ष अपनी राशी बदलते हैं | गुरु सबसे शुभ ग...

और पढ़ें

मैच मेंकिंग

हिंदू धर्म में विवाह से पूर्व गुण मिलान और कुंडली मिलान की रीति प्रचलि...

और पढ़ें

 
 
DMCA.com Protection Status