कर्क राशि वाले इंप्लॉयी काम सिर्फ सैलरी के लिए करते हैं। ये अपने काम में तेज और विश्वसनीय होते हैं। ये इतने ज्यादा काबिल होते हैं कि इनकी कंपनी और सहकर्मी इन पर निर्भर रहते हैं। ये व्यक्ति ज्यादा मेहनत वाले काम करना पसंद नहीं करते एवं दूसरों के स्वयं से आगे निकल जाने पर यह दुखी होते हैं।
एक ही नौकरी पर लंबे समय तक टिके रहने के लिए ये ज्यादा सैलरी की चाहत रखते हैं। इस राशि वाले इंप्लॉयीज़ अपने काम को गंभीरता से नहीं लेते इसलिए इनकी नौकरी किसी ऐसी प्रोफाइल में होनी चाहिए जहां रिस्क कम हो और इनकी पोजीशन भी स्थिर रहे अन्यथा इनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है। कर्क राशि वाले कर्मचारी मूडी भी होते हैं। काम के समय भी इनका मूड बदलता रहता है।
इनके मूडी स्वभाव से ऑफिस में हर कोई प्रभावित हो सकता है। इस परिस्थिति से बचने के लिए कर्क राशि वाले जातकों को ऑफिस में भी घर जैसा वातावारण बनाना चाहिए वरना आपकी ऑफिस में अपने सहकर्मी, मैनेजर के साथ अनबन होती रहेगी।
ये जातक संकोची और सुरक्षात्मक स्वभाव के होते हैं। ये अपने गुप्त रहस्यों को दूसरों से साझा करना पसंद नहीं करते, तो ध्यान रहे आपका ऐसा कोई भी पर्सनल सवाल इनकी निजता को भंग कर सकता है।