Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.
HomeHoroscopeCancer horoscope 2019

कर्क राशिफल 2019

कर्क राशिफल 2019

साल 2019 की शुरुआत में शनि – धनु राशि, गुरु – वृश्चिक राशि और राहु 6 मार्च, 2019 को मिथुन राशि में रहेगा। वहीं केतु धनु राशि, गुरु राशि परिवर्तन कर 30 मार्च को धनु राशि और फिर 25 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर कर 5 नवंबर को वापिस धनु राशि में गोचर करेगा। ये 10 अप्रैल को वक्री होकर 11 अगस्‍त को मार्गी होगा। शनि 30 अप्रैल को वक्री होकर 18 सितंबर को मार्गी होगा।

पारिवारिक जीवन

इस साल आपका पारिवारिक जीवन सामान्‍य रहेगा। रोज़मर्रा का जीवन सामान्‍य रूप से चलता रहेगा। परिवार के सदस्‍यों के बीच बेहतर तालमेल बनेगा। सूर्य के राहु या केतु के अक्षांक्ष में आने पर मतभेद हो सकते हैं और मानसिक तनाव भी रहेगा। इसके अलावा आपको ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।

वैवाहिक जीवन

आपके वैवाहिक जीवन के लिए ये पूरा साल खराब रहेगा और मार्च के बाद तो परिस्थिति और भी ज्‍यादा खराब हो जाएगी। आपके वैवाहिक के लिए ये समय थोड़ा मुश्किल हो सकता है। रिश्‍ते में गलतफहमी, शक आ सकता है। ऐसा हो सकता है कि आप अपने पार्टनर पर शक करने लगें। इस समय महिलाओं का गर्भपात भी हो सकता है या आप अबॉर्शन करवाने के बारे में सोच सकती हैं। ससुराल पक्ष से मतभेद हो सकते हैं।

हिन्दी जन्म कुंडली

सेहत

इंसोमनिया, रक्‍त विकार, हार्मोनल असंतुलन, अपच, और फूड प्‍वाइज़निंग जैसी समस्‍याओं की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। त्‍वचा विकार होने की भी संभावना है।

करियर

समय के साथ आपको अपने करियर में तरक्‍की मिलती जाएगी। आपको बेहतर अवसर मिल पाएंगें और आप प्रगति करेंगें। अच्‍छी नौकरी मिल सकती है या नौकरी में परिवर्तन के योग भी बने हुए हैं। नौकरी में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगें और दूसरे आपसे ईर्ष्‍या करेंगें। नौकरी के लिए कहीं दूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है। करियर के लिए अच्‍छा समय है।

व्‍यापार

व्‍यापारियों को इस साल कोई भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी गलत प्रोजेक्‍ट में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। बिजनेस में किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचें और सावधान रहें। पार्टनरशिप में काम करते हैं तो इस साल आपके रिश्‍ते बिगड़ सकते हैं। आपका पार्टनर आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाई कर सकता है।

आर्थिक स्थिति

गुरु के स्‍वराशि धनु में आने पर आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है। आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है। पैसा कमाने के साथ-साथ बचत भी कर पाएंगें। किसी को पैसे उधार ना दें वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं। किसी गलत इंसान पर भरोसा करने की वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

रोमांस

रोमांस के मामले में ये साल आपके लिए बहुत अच्‍छा रहने वाला है। थोड़ी-बहुत परेशानियां आएंगीं लेकिन आपको ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। नए रिश्‍ते बन सकते हैं और पुराने रिश्‍ते मजबूत होंगें।

वैदिक उपाय

इस साल आपका पारिवारिक जीवन और व्‍यापार सबसे ज्‍यादा खराब रहने वाला है। आपको समझदारी से काम लेना होगा। योग, ध्‍यान और प्राणायाम करें।

हनुमान जी के मंदिर जाएं और शनिवार और मंगलवार के दिन गरीबों को दान दें।

गीता प्रेस गोरखपुर की मां दुर्गा सप्‍तशती से देवी कवच का पाठ करें।

 


 

By Acharya Raman

 

लोकप्रिय उपाय

Life Report PDF

You will get all the important details of your life in this report. Yo...

और पढ़ें

शिक्षा रिपोर्ट

दसवीं कक्षा के बाद अपने लिए उचित स्‍ट्रीम का चुनाव करना सबसे मुश्क...

और पढ़ें

केतु गोचर रिपोर्ट

केतु गोचर रिपोर्ट में आपके जीवन के सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखा गय...

और पढ़ें

जन्‍म समय की त्रुटि में सुधार

कृष्‍णमूर्ति पद्धति में किसी भी भविष्‍यवाणी के लिए जन्‍म स...

और पढ़ें

 
 
DMCA.com Protection Status