कर्क राशि के जातकों के लिए ये साल उनके जीवन में प्यार तो लाएगा ही साथ में उन्हें एक खुशमिज़ाज पार्टनर भी मिलेगा जो उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएगा। जो जातक पहले से ही रिलेशन में हैं वे इसे आगे बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। प्यार के मामले में इस साल आपको मिलेजुले परिणाम मिलेंगें। जो लोग इस साल अपने रिलेशन को शादी तक पहुंचाना चाहते हैं उनके लिए जुलाई का महीना अच्छा रहेगा।
पिछले साल प्रेम संबंध की शुरूआत करने वाले जातकों के जीवन में इस साल कुछ बदलाव आ सकते हैं। सिंगल लोगों के लिए सही पार्टनर ढूंढने में उनके दोस्त मदद करेंगें। पिछले साल के विपरीत इस साल आप ऐसा पार्टनर चाहेंगें जो आप पर विश्वास करे और प्रेमी के साथ-साथ आपका दोस्त भी बने। आपके विचारों में आए इस बदलाव के कारण आपके मौजूदा रिलेशन में कुछ दिक्कते आ सकती हैं। हो सकता कि आप दोनों में अलगाव भी हो जाए। वृषभ राशि से शनि ग्रह के गोचर करने पर आपके मौजूदा प्रेम संबंध में परेशानियां उभर कर आ सकती हैं। इस समय ज़रा संभलकर रहें। अपने रिश्ते को लेकर आपके मन में कई संदेह आएंगें लेकिन इसके बावजूद आप अपने रिश्ते में शांति और प्यार बनाए रखने के लिए प्रयास जारी रखें।
अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ अपने मन की बातें शेयर करने के लिए ये साल बढिया रहेगा। ऐसा करने से आप अपने रिश्तों में आई गलतफहमियों को भी दूर कर सकते हैं। जो जातक लव रिलेशन में हैं उनके लिए यह साल काफी बढिया है। इस समय उनका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा। इसी के विपरीत जो जातक सिंगल हैं वे प्यार की तलाश में हर तरह के समझौते के लिए तैयार दिखेंगें। लेकिन अंत में उन्हें ईमानदार और सच्चा जीवनसाथी मिल ही जाएगा। हो सकता है उनका ये रिश्ता लाइफटाइम चले।