मकर राशि वाले बॉस अत्यधिक आत्मकेंद्रित होते हैं। ऐसे बॉस अपने इंप्लॉयीज़ को आगे बढ़ने की सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करते हैं। आपके होने या न होने से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। आपकी अनुपस्थिति इनके लिए शून्य के समान है। इस राशि वाले बॉस के मन की बात जानना बहुत मुश्किल काम है।
इन जातकों को जीवन में संघर्ष से सफलता पाना अच्छा लगता है। इस राशि के कुछ बॉस बाहर से सख्त और कठोर दिखने का दिखावा करते हैं जबकि अंदर से ये भावुक और उदार होते हैं। इस राशि वाले बॉस हुकुम चलाने वाले होते हैं एवं इन्हें ऐसे कर्मचारी पसंद होते हैं जो इनके इशारों पर चलें। यदि आप मकर राशि वाले बॉस के साथ काम करते हैं तो ध्यान रहे अपने बॉस के आगे ज्यादा समझदार बनने की कोशिश न करें।
इस राशि वाले अपने उन इंप्लॉयीज़ पर भी नज़र रखते हैं जो काम से जी चुराते हैं। घर से ज्यादा ऑफिस में समय बिताने के कारण ये बॉस अपने ऑफिस को ही घर की तरह रखते हैं। मतलब कि इनकी जरूरत का सारा सामान ऑफिस में भी रहता है। ये अपने पारिवारिक जीवन और परिवार को कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करते। ये बॉस अपने इंप्लॉयीज़ को कभी डांटते नहीं हैं।