ये साल आपको तेजी से ऊपर की ओर लेकर जाएगा। भावनात्मक विचार मन में आएंगें। परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा जो आपको एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करेगा।
वैदिक ज्योतिषी की तरह इसमें भी 12 राशियां होती हैं। ये महीने पर आधारित न होकर वर्ष पर होता है। अगर आपकी राशि चिह्न डॉग है तो आपके व्यक्तित्व में भी इसके गुण अवश्य दिखाई देते हैं। चीनी कैलेंडर के अनुसार 1946, 1958, 1970, 1982, 1994 और 2006 में जन्मे लोग डॉग की तरह गुण रखते हैं।
रोमांस
इस साल आप अपनी भावनाओं को खुलकर प्रकट कर पाएंगें। नए लोगों से मुलाकात होगी और नए संपर्क बनेंगें। सिंगल लोगों को कोई खास मिल सकता है। प्रेम संबंध में हैं तो रोमांस या सेक्स के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहें। वैवाहिक जीवन में प्रगाढ़ता आएगी। इस साल आपके आत्मविश्वास के कारण लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगें। लोगों से घुलने-मिलने के प्रयास करें। नए रिश्ते बनाते समय सावधान रहें। माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल में व्यस्त रहेंगें।
करियर
इस साल आप अपने करियर को लेकर काफी महत्वाकांक्षी रहने वाले हैं। कुछ अतिरिक्त काम करना पड़ सकता है। अपने काम के संतुलन को बनाए रखें, इससे आपको फायदा होगा। अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगें। आपके काम की प्रशंसा होगी। कार्यक्षेत्र में दूसरों के साथ तालमेल बनाएं।
आर्थिक स्तर
कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में सफल हो पाएंगें। मेहनत से पैसा भी खूब कमाने का मौका मिलेगा। लेकिन फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पैसों की बचत पर ध्यान दें।
सेहत
इस साल आप भावनात्मक रूप से कमज़ोर महसूस करेंगें। ऊर्जा में भी उतार-चढ़ाव आता रहेगा। सेहत भी खराब रह सकती है। रोज व्यायाम और ध्यान करने से लाभ होगा। आपका भावनात्मक स्वभाव नए दोस्त बनाने में मदद करेगा। गर्मी के मौसम में ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। जितना हो सके नारियल पानी और सादे पानी का सेवन करें।
फेंगशुई
परिस्थिति को स्वीकार करें और उसे अपनाएं। अपने स्वभाव में लचीलापन लाएं और जिद्दी न बनें।
कुल मिलाकर करियर और व्यक्तिगत रूप से आपका ये साल जहां एक ओर मुश्किलों से भरा रहेगा तो वहीं दूसरी ओर दोस्तों का भी भरपूर साथ मिलेगा।