Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

चाइनीज भविष्‍यफल ड्रैगन

चाइनीज ड्रैगन

ड्रैगन का वार्षिक राशिफल दर्शाता है कि आपको अपने लक्ष्‍य की प्राप्‍ति हेतु अधिक प्रयास करने की जरूरत है। लंबे समय से कोई समस्‍या चली आ रही है तो उसे बैठकर सुलझाने का समय है। नए दोस्‍त बनाएंगें। इस साल आपको मेहनत भी ज्‍यादा करनी पड़ सकती है। इसका पुरस्‍कार भी आपको अवश्‍य ही मिलेगा।

वैदिक ज्‍योतिषी की ही तरह इसमें भी 12 राशियां होती हैं। ये महीने पर आधारित न होकर वर्ष पर होता है। अगर आपकी राशि चिह्न ड्रैगन है तो आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी इसके गुण अवश्‍य दिखाई देते हैं। चीनी कैलेंडर के अनुसार 1940, 1952, 1954, 1976, 1988 और 2000 में जन्‍मे लोग ड्रैगन की तरह गुण रखते हैं।

रोमांस

आपके व्‍यक्‍तिगत जीवन में काफी बदलाव आने वाले हैं। सोशल लाइफ में तेजी से सक्रिय रहेंगें। नए दोस्‍त बनाएंगें। रोमांटिक लाइफ में कुछ दिक्‍कते आ सकती हैं। अगर आप विवाहित हैं तो आपको अपने रिश्‍ते में अधिक प्रयास करने की जरूरत है। आशावादी रवैया रखेंगें तो ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों से घुल-मिल पाएंगें।

हिन्दी जन्म कुंडली

करियर

काम की अधिकता के कारण कई परेशानियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। अपने आसपास के लोगों और परिस्थितियों पर नज़र रखें। अपनी गलतियों से सीखें और आगे बढ़ें। अपने रचनात्‍मक कौशल से दूसरों को आ‍कर्षित कर सकते हैं। अपने सीनियर के संपर्क में रहें, इससे आपको अवश्‍य ही फायदा होगा।

आर्थिक स्‍तर

अचानक आने वाली परेशानियों से बचने के लिए बेहतर होगा आप पैसों की बचत पर ध्‍यान दें। आर्थिक रूप से पूरा साल सामान्‍य और स्थिर रहने वाला है। यदि आपने कोई कर्ज लिया है तो जल्‍द से जल्‍द उसका भुगतान कर दें।

सेहत

अगर आप लंबे समय से अपनी सेहत पर ध्‍यान नहीं दे रहें हैं तो इस साल ये काम जरूर कर लें। इस साल आप डायटिंग, मेकओवर या योग के बारे में सोच सकते हैं। अपने रूटीन को  नियमित करने के लिए शेड्यूल बनाकर चलें। ध्‍यान और योग करने से फायदा होगा। कम से कम आठ घंटे की नींद तो अवश्‍य ही लें।

फेंगशुई टिप

इस साल आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आप इन सबका मजबूती से सामना कर पाएंगें और जल्‍द ही इस समस्‍या से बाहर निकल पाएंगें।

कुल मिलाकर इस साल आपको कई बेहतर अवसर मिलेंगें। बस आपको उन्‍हें जाने नहीं देना है। इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं।


लोकप्रिय उपाय

Life Report PDF

You will get all the important details of your life in this report. Yo...

और पढ़ें

वैवाहिक जीवन रिपोर्ट

युवाओं के मन में शादी को कई सवाल उठते हैं जिनका सटीक जवाब आपको हमारे ज...

और पढ़ें

वार्षिक रिपोर्ट

आने वाला साल आपके लिए कैसा रहेगा? व्‍यापारी से लेकर नौकरीपेशा और छ...

और पढ़ें

5 वर्षों की लाइफ रिपोर्ट

इस लाइफ रिपोर्ट के अंतर्गत आपके जीवन के हर पहलू पर ध्‍यान दिया जात...

और पढ़ें

 
 
DMCA.com Protection Status