इस साल आपको अपने मन को नियंत्रण में रखना है। ध्यान रहे चीज़ें तो आती-जाती रहेंगीं लेकिन आपको नकारात्मक विचारों से जितना हो सके दूर रहने की कोशिश करनी है, इसी में आपकी भलाई है। अपनी कमियों को दूर करने के लिए ये अच्छा समय है। समय की बरबादी न करें।
वैदिक ज्योतिषी की ही तरह चीनी ज्योतिष में भी 12 राशियां होती हैं। ये महीने पर आधारित न होकर वर्ष पर होता है। अगर आपका राशि चिह्न हॉर्स है तो आपके व्यक्तित्व में भी इसके गुण अवश्य दिखाई देते हैं। चीनी कैलेंडर के अनुसार 1954, 1966, 1978, 1990, 2002, 2014, 2026 में जन्मे लोग हॉर्स की तरह गुण रखते हैं।
रोमांस
इस साल आपके लिए आपकी भावनाएं ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाली हैं। जितना हो सके अपने पार्टनर को समय दें। अगर आप अपनी दोस्ती को एक नए मुकाम पर लेकर जाना चाहते हैं तो ये आपके लिए सही समय होगा।
आपको अपने संबंध में धैर्य रखने की जरूरत है। सेक्स के प्रति जल्दबाजी आपके रिश्ते के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। नए लोगों से मुलाकात हो सकती है, नए दोस्त बनेंगें। विवाहित जातकों के संतान प्राप्ति के योग बने हुए हैं।
करियर
अगर आपको अपना काम बोरिंग लगता है तो इस साल आपकी लाइफ में करियर को लेकर बड़े बदलाव आ सकते हैं। कोई नया काम मिल सकता है। जो लोग नौकरी ढ़ूंढ रहे हैं या जो लोग अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए बेहतर समय है। अच्छा होगा अगर आप अपने टैंलेंट के हिसाब से काम करें। ऐसी नौकरी का चुनाव करें जिसमें आपके हुनर को दिखाने के कई अवसर प्राप्त हो सकें।
आर्थिक स्तर
पुराने कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अच्छा समय है। पैसों के मामले में देरी न करें। इस साल आपको कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने हैं। बचत पर भी ध्यान देंगें तो बेहतर होगा। अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं पैसों की बचत पर ध्यान दें।
सेहत
इस साल आप मानसिक और शारीरिक रूप से ऊर्जा से भरे रहने वाले हैं। आपका शरीर हर तरह की चुनौती के लिए तैयार रहेगा। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपनी सेहत को लेकर लापरवाह हो जाएं। व्यायाम और मेडिटेशन करते रहें। खानपान की आदतों का ध्यान रखें। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए अच्छा समय है। इस समय आप अपनी और दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगें।
फेंगशुई टिप
ये साल आपको अत्यंत सुख-समृद्धि प्रदान करेगा।
कुल मिलाकर आपका ये साल बढिया बीतने वाला है। कोई जोखिम उठा सकते हैं। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। थोड़े एडवेंचरस हो सकते हैं।