Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.
HomeEffect of rahu ketu in houses and signs

राहू - केतु का भावों और राशियों में जातक पर प्रभाव

राहू का मेष अथवा लग्न में होने पर प्रभाव
राहू केतु की इस स्थिति में आप खुद को भी समझ नहीं पाते। आप कठोर फैसले नहीं ले पाते हैं और अपनी बातों को लोगों तक सही से पहुंचा भी नहीं पाते। इस कारण से आपके संबंध भी दूसरों से अच्छे नहीं होते। आपको अपनी पहचान खो देने का भय हमेशा रहता है और कई बार तो आप अपनी अंतरात्मा की आवाज भी नहीं सुनते। आप अकेल...   और पढ़ें
राहु का का वृषभ अथवा धन भाव में होने पर प्रभाव
राहू केतु की इस स्थिति के कारण आप बहुत कड़वा बोलते हैं। आप बहुत मतलबी हैं और नकारात्‍मक होने के कारण मानसिक रूप से ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहते हैं। इस स्थिति में आप अपनी समस्‍याओं को खुद ही निमंत्रण देते हैं और फिर पूरी कोशिशि करते हैं कि इसका ठीकरा आप किसी और के सर पर फोड़ सकें। बह...   और पढ़ें
राहु का मिथुन अथवा तृतीय भाव में होने पर प्रभाव
राहू केतु की यह स्थिति आपको बहुत सीधा और सच्‍चा बनाती है। इतना कि अपने इस गुण के कारण आप कभी कभी अपना नुकसान भी कर लेते हैं। आप किसी पर भी विश्‍वास कर लेते हैं और इस बात की जरूरत भी नहीं समझते की एक बार तथ्‍यों को जांच लें। आपका व्‍यक्तित्‍व खुद तक सीमित रहने वाला होता है और आ...   और पढ़ें
राहू का कर्क अथवा चतुर्थ भाव में होने पर प्रभाव
राहू केतु की यह स्थिति आपको जरूरत से ज्‍यादा गंभीर बनाती है। आप ऐसे मामलों में भी गंभीर हो जाते हैं जो इतने महत्‍वपूर्ण नहीं होते। आप अपने आस-पास के लोगों के बारे में जरूरत से ज्‍यादा जानने की कोशिश करते हैं, आपके इस व्‍यवहार के कारण आपको लोग शक की निगाहों से देखते हैं। आप अपने सह...   और पढ़ें
राहू का सिंह अथवा पंचम में होने पर प्रभाव
राहू केतु की इस स्‍थि‍ति के कारण आप ऐसे लोगों पर भी विश्‍वास कर लेते हैं जो बाद में आपको नुकसान पहुंचाते हैं। आप बहुत लापरवाह है और इस कारण से कई बार आपको परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आप कई मामलों में दूसरों पर निर्भर रहते हैं। आप खतरें उठाने से कतराते हैं और साथ में बहुत अधीर भ...   और पढ़ें
राहू का कन्या अथवा षष्ट भाव में होने पर प्रभाव
राहू और केतु इस स्‍थान पर बैठ कर अच्‍छा फल देते हैं। आपकी जीवनशैली में कुछ भी निर्धारित नहीं होता है। आप मूडी हैं और जब जो मन आता है उसे करने पूरी ऊर्जा से लग जाते हैं। बिना किसी चीज की चिंता किए आप आगे बढ़ते रहते हैं। आप कुछ भी कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं और आपको जानने वाले आपके इस मूड...   और पढ़ें
राहू का तुला अथवा सप्तम में होने पर प्रभाव
राहू केतु की यह स्थिति आपको स्‍वार्थी बनाती है। आप दूसरों को बिल्‍कुल महत्‍व नहीं देते और चाहते हैं कि हर जगह बस उनकी ही आव-भगत हो। कभी कभी आप बहुत उतावले हो जाते हैं और खासकर ऐसी चीजों में जो आपसे संबंधित हों। आपका क्रोध केवल आपकी शांति को ही खराब करता है इससे किसी और को कोई फर्क नही...   और पढ़ें
राहू का वृश्चिक अथवा अष्टम में होने पर प्रभाव
राहू केतु की यह स्थिति आपकी इच्‍छा शक्ति को मजबूत करती है। आप अपनी अंतरआत्‍मा की आवाज का अनुसरण करने वाले होते हैं। आपका छठी इंद्री बहुत सक्रिय रहती है और आपको कई बातों की जानकारी पूर्व में ही प्राप्‍त हो जाती है। अपनी चीजों की देखभाल करना और उनका बहुत ख्‍याल रखना भी आपका महत्&zwj...   और पढ़ें
राहू का धनु अथवा नवम में होने पर प्रभाव
राहू केतु की यह स्‍थिति आपको छोटी-छोटी बातों में ज्‍यादा उत्‍साहित कर देती है। आप हर चीज के पीछे लॉजिक ढूढते हैं और किसी भी काम को करने से पहले उसके हर पहलू पर अच्‍छी तरह से विचार कर लेते हैं। इतने सोच विचार के बाद भी आप किसी भी बात का उजला पक्ष नहीं देख पाते हैं। आपका मन भी आपकी ...   और पढ़ें
राहू का मकर अथवा दशम में होने पर प्रभाव
राहू केतु की इस स्थिति में आप कई सारी मानसिक उथल पुथल से घिरे रहते होंगे। आपको अनायास ही असफलता का डर सताता रहता है जिस कारण से आप कई बार अच्‍छे अवसर भी भुना नहीं पाते हैं। आप अपने छोटे-मोटे कम के लिए भी दूसरों पर निर्भर रहते हैं। आपका भूतकाल आपको हमेशा याद रहता है और आपके हर काम में इसका प्र...   और पढ़ें
राहू का कुम्भ अथवा लाभ में होने पर प्रभाव
राहू और केतु की यह स्थिति आपको विचारों से बहुत दृढ़ बनाती है। आप जीवन में नई ऊचाइंयों को पाना चाहते हैं। भीड़ का हिस्‍सा बनना आपको बिलकुल पसंद नहीं है। जीवन में रोमांस बना रहता है। प्रेम संबंधों में समस्‍याएं भी आपके रोमांटिक अंदाज को हटा नहीं पाती। दूसरों को सुनने से ज्‍यादा अच्‍...   और पढ़ें
राहू का मीन अथवा द्वादश में होने पर प्रभाव
इस स्थिति में राहू और केतु के होने कारण आप ऐसी बातों में उलझे रहते हैं जिनका वास्‍तविक जीवन से कोई सरोकार ही नहीं होता। बेकार की परेशानियों को खुद को झोंक देते हैं और जीवन की सकारात्‍मक चीजों के बारे में विचार भी नहीं कर पाते। ऐसा भी संभव है कि इस स्थिति में राहू और केतु आपको ईश्‍वर क...   और पढ़ें
 
DMCA.com Protection Status