ज्योतिष के मुताबिक, मेष लग्न में राहु होने पर व्यक्ति को कई तरह के फल मिल सकते हैं. ये फल इस बात पर भी निर्भर करते हैं कि राहु की स्थिति कैसी है और उस पर किस शुभ ग्रह की दृष्टि है या नहीं.
मेष लग्न में राहु होने के कुछ फल:
जातक को मति भ्रम हो सकता है.
राहु की महादशा में पेट खराब रह सकता है.
अचानक हानि हो सकती है.
दाम्पत्य जीवन में कलह रह सकती है.
साझेदारी के काम में घाटा हो सकता है.
जातक नास्तिक, विदेश यात्राएं करने वाला होता है.
जातक को साहसी, महत्वाकांक्षी और दृढ़ इच्छाशक्ति वाला बना सकता है.
जातक में आवेगी, आक्रामक और प्रतिस्पर्धी भावना भी हो सकती है.
जातक को नेतृत्व, बहादुरी और पहल देने वाला बना सकता है.
जातक की तार्किक क्षमता को धार देता है.
ये लोग अपार मानसिक क्षमता से परिपूर्ण होने के साथ कानूनी बारीकियों के माहिर होते हैं.
राहु के प्रभाव से बचने के लिए: धार्मिक कार्यों पर खर्च करना चाहिए, स्वयं में धैर्य रखना चाहिए, राहु की पूजा करनी चाहिए.
राहू - केतु का भावों और राशियों में जातक पर प्रभाव