राहू केतु की यह स्थिति आपको बहुत सीधा और सच्चा बनाती है। इतना कि अपने इस गुण के कारण आप कभी कभी अपना नुकसान भी कर लेते हैं। आप किसी पर भी विश्वास कर लेते हैं और इस बात की जरूरत भी नहीं समझते की एक बार तथ्यों को जांच लें। आपका व्यक्तित्व खुद तक सीमित रहने वाला होता है और आप हमेशा जल्दी में रहते हैं। दूसरों की अपेक्षा खुद को ज्यादा प्रभावी दिखाना आपका एक नैसर्गिक गुण है। आप खुद पर ज्यादा बोझ लेते हैं लेकिन इसका कोई लाभ नहीं होता। पारस्परिक संबंधों में आप बहुत अच्छे नहीं हैं। आप सुनना बिल्कुल पसंद नहीं करते लेकिन खुद की सोच को दूसरों पर थोपना आपका सबसे पसंददीदा काम हैं। इसलिए लगभग सभी के साथ आप वैचारिक स्तर पर एक दूरी बनाए रखते हैं। आप सोचते हैं कि आप जो भी करते हैं वो एकदम सही है लेकिन यह कई बार केवल आपकी सोच ही रहती है जिसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।