Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

राहु का का वृषभ अथवा धन भाव में होने पर प्रभाव

राहू केतु की इस स्थिति के कारण आप बहुत कड़वा बोलते हैं। आप बहुत मतलबी हैं और नकारात्‍मक होने के कारण मानसिक रूप से ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहते हैं। इस स्थिति में आप अपनी समस्‍याओं को खुद ही निमंत्रण देते हैं और फिर पूरी कोशिशि करते हैं कि इसका ठीकरा आप किसी और के सर पर फोड़ सकें। बहुत छोटी छोटी चीजों को लेकर भी आप जल्‍द ही परेशान हो जाते हैं। आप खुद तो संशय में रहते हैं और दूसरों को भी संशय में डाले रखते हैं। आप कठोर, त्‍वरित और मजबूत फैसले लेने में अक्षम हैं। यह संभव है कि आप किसी के प्रति बहुत मददगार हों लेकिन यह भी आप इस हद तक करते हैं कि उसके लिए आप एक समस्‍या बन जाते हैं। राहू केतु की यह स्थिति आपको कभी संपन्‍नता का भाव नहीं देती आप हमेंशा जीवन से शिकायत ही करते रहते हैं। आपको देश से ज्‍यादा परदेश पसंद हैं और आप अपने संबंधियों से बिल्‍कुल लगाव नहीं रखते।

 
DMCA.com Protection Status