राहू और केतु इस स्थान पर बैठ कर अच्छा फल देते हैं। आपकी जीवनशैली में कुछ भी निर्धारित नहीं होता है। आप मूडी हैं और जब जो मन आता है उसे करने पूरी ऊर्जा से लग जाते हैं। बिना किसी चीज की चिंता किए आप आगे बढ़ते रहते हैं। आप कुछ भी कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं और आपको जानने वाले आपके इस मूडी स्वाभाव को अच्छी तरह समझते हैं और खुद को पहले से तैयार रखते हैं। भविष्य जैसी कोई चीज आपके लिए होती ही नहीं है इसलिए न तो आप भविष्य की तैयारी करते हैं और न ही कुछ सोचते हैं। आपके जीवन का लक्ष्य सिर्फ वर्तमान को ठीक से जी लेना है। बड़ी-बड़ी योजनाओं के साथ आप तैयार रहते हैं लेकिन वास्तविक ज्ञान और व्यवहार से आपको कोई लेना देना नहीं होता। आपको ऐसी चिंताएं घेरे रहती है जिनका कोई आधार नहीं होता है। कभी-कभी आप ऐसे लोगों से भी नजदीकियां बना लेते हैं जिसका कोई अर्थ ही नहीं होता है।