शुक्र का लग्न से गोचर फल
इस समय में आपके मन में प्रेम, रोमांस, संगीत आदि की इच्छा अधिक होती है । आप अपनी दिखावट और सज्जा पर अधिक ध्यान देते हैं । आप इस समय काफी शिथिल रुख अपना सकते हैं और लोगों की हाँ में हाँ मिला सकते हैं । आपका रुख काफी मिलनसार हो सकता है ।
शुक्र का धन भाव से गोचर फल
इस भाव में शुक्र के आने पर आपके मन में महँगी चीज़ों को लेने की इच्छा बलवती होती है । आप बढ़िया भोजन की इच्छा करते हैं और मीठे का अधिक सेवन भी कर सकते हैं । आप महँगी मदिरा का उपभोग भी कर सकते हैं । प्रेम संबंधों में गर्माहट बढ़ती है और आपकी बातें काफी मधुर रहती हैं । आपको अपने इष्ट लोग ही अधिक पसंद आते हैं बजाये किसी नए सम्बन्ध के ।
शुक्र का तृतीय भाव से गोचर फल
इस समय आप विचारों के आदान प्रदान में काफी रूचि दिखाते हैं । आपका रुख काफी हंसमुख रहता है । आप काफी मित्रवत रहते हैं । आपमें हास्य व्यंग्य की काफी इच्छा रहती है । आपकी कटाक्ष की क्षमता भी बेहतर होती है । बीच बचाव करने में आपको सफलता मिलती है । वाद विवाद समाप्त करने की आप सफल कोशिश करते हैं । आपके भाई बहिन आपके पास आ सकते हैं या फिर आप उनके पास जा सकते हैं ।
शुक्र का चतुर्थ भाव से गोचर फल
आपको घर परिवार अधिक भाता है । आप काफी भावुक हो सकते हैं और अतीत में खो सकते हैं । घर की साज सज्जा पर आपका अधिक ध्यान रह सकता है । निजी में आपको विशेष रूप से अधिक भावनात्मकता की आवश्यकता होती है । अगर आपके सम्बन्ध खराब चल रहे हैं तो आप उनको ठीक करने का बहुत प्रयास करते हैं । सामान्य बातें आपको अधिक सुख देती हैं ।
शुक्र का पंचम भाव से गोचर फल
इस समय आपका रोमांस पूरा निखर कर उभरता है । आप काफी विनोदी रहते हैं । खूबसूरती पर आपकी नज़र अधिक रहती है । बच्चों के साथ भी आपका व्यवहार काफी अच्छा रहता है । गीत संगीत फिल्मों में आपकी रूचि अधिक होती है । आपका व्यक्तित्व अधिक आकर्षक रहता है । इस समय आप उग्र न होकर मृदु रहते हैं । आपको अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कब कहाँ करना है यह पूर्भास रहता है ।
शुक्र का छठे भाव से गोचर
आपके कार्य क्षेत्र में कोई आपको पसंद आ सकता है । सहकर्मियों से आपकी ट्यूनिंग बेहतर होती है। ऑफिस में आपकी बातों को अधिक पसंद करा जाता है । आपमें कुछ आलस भी घर कर सकता है। आप अपने सहकर्मियों की मदद को तत्पर रहते हैं । भौतिक इच्छा भावना से बली बनी रहती है । टीम वर्क में आपका सहयोग काफी अच्छा रहता है ।
शुक्र का सप्तम भाव से गोचर फल
शुक्र का सप्तम भाव में आना जातक की कामुकता को बढ़ाता है। आपकी अपने साथी में तो रूचि बढ़ती ही है साथ ही अन्य जगहों पर भी आपका ध्यान जा सकता है । आप अधिक पर्सनल होने की कोशिश करते हैं । आप एक रिश्ते में बंधने के लिए अधिक लालायित रहते हैं भले ही बाद में आप उसे छोड़ दें । इस समय आप बहुत ही नरम रहते हैं और शांति अधिक पसंद करते हैं । वाद विवाद से दूर रहना ही आपको अधिक सही लगता है ।
शुक्र का अष्टम भाव में गोचर फल
इस समय में आपको कुछ धन लाभ होने की सम्भावना रहती है । आपको आपके साथी के द्वारा लाभ हो सकता है । आपके सम्बंध अधिक गहरे होते हैं । इस समय बने हुए नए सम्बन्ध काफी लंबे समय तक चल सकते हैं । आप अपने व्यक्तिगत और व्यापारिक सम्बन्धों में चल रही खामियों को दूर कर सकते हैं। इस समय आपको बहुत भावनात्मक और शारीरिक आकांक्षा बनी रहती है ।
शुक्र का नवम में गोचर फल
आपके मन में कहीं दूर जाने का विचार आता है । रोज़मर्रा के जीवन से आप बोर होते हैं । नए लोगों से मिलने जुड़ने । विदेश यात्रा की प्रबल इच्छा होती है । प्रेम संबंधों में आपको ऐसा जातक भी पसंद आ सकता है जिसे आप करते हैं और जिसका सांस्कृतिक परिवेश आपसे एकदम अलग हो । लोगों से मिलने और उनके बीच में काम करने की प्रवृत्ति प्रबल रहती है । यात्राओं में आपकी महिलाओं और विदेशी सहयात्रियों से बढ़िया बनती है ।
शुक्र का दशम भाव में गोचर फल
इस समय आपका काम काज बहुत अच्छा रहता है । कार्यस्थल पर आपकी बात अधिक गर्मजोशी से सुनी जाती है और आप अधिक लोकप्रिय होते हैं । इस समय आपको अपने वरिष्ठों से काम निकलवाने में आसानी रहती है क्योंकि आपकी बात में अधिक वजन रहता है । सौदे करने अथवा बीच बचाव करने में आपको काफी सफलता मिलती है । लोगों से अपना काम निकलवाने में आपको सफलता मिलती रहती है। आपको अपने जीवन साथी से भी लाभ होने के योग रहते हैं ।
शुक्र का लाभ स्थान में गोचर
आपके विपरीत लिंग के दोस्तों में वृद्धि होती है और आप अधिक लोकप्रिय होते हैं । आपकी पूछ बढ़ जाती है । आप किसी विशिष्ट व्यक्ति से भी इस समय में मिल सकते हैं । आप अपने समय को साझा करते हैं और आपको यह अच्छा लगता है । आप लोगों के साथ आनंद लेना पसंद करते हैं अकेले नहीं । आप अगर किसी समूह संस्था आदि के सदस्य हैं तो उनमें आपकी गतिविधि गतिविधि अधिक होती है ।
शुक्र का द्वादश भाव में गोचर फल
इस समय आपको कामुकता अधिक परेशान करती है । आपको दूसरों की बातों में अधिक रूचि होने लगती है । कुछ लोगों के लिए यह समय रिश्तों की समाप्ति का समय भी हो जाता है । आपके कुछ ऐसे सम्बंध बन सकते हैं जिनको आप गुप्त रखने में ही अधिक रूचि रखते हैं । इस समय आपकी शर्म आपको परेशान कर सकती है ।