Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.
HomeEffect of transits of planets in housesEffect of transit of venus in houses

बुध का विभिन्न भावों में गोचर फल

बुध का लग्न में गोचर फल

बुध के लग्न में आने पर आपकी बुद्धि में तीक्ष्णता बढ़ती है , त्वरित निर्णय लेने की  इज़ाफ़ा  होता है । अपने मित्रों , रिश्तेदारों , पड़ोसियों से  सम्न्बंध बेहतर होते हैं । बातें करने में आपको अधिक आनंद आता है और लोगों को भी आपसे बात करके मज़ा आता है । अपने विचारों  के प्रवाह को आप रोक नहीं पाते हैं और कई बातें एक साथ सोचते हैं । आपके अंदर आमोद प्रमोद की इच्छा अधिक रहती है और मज़ाकिया बातें आपको अच्छी लगती हैं।

बुध का द्वीतीय भाव में गोचर फल

अपने धन को लेकर हर तरह के एनालिसिस करने का यही सही समय होता है । अपने धन को लेकर आप प्रैक्टिकल रुख अपनाते हैं और अपनी संपत्तियों के विषय में प्लानिंग करने के लिए भी यह समय सही है । धन कमाने के नए उपाय आदि के बारे में सोचने का भी यही सही समय होता है । अपनी कम्युनिकेशन  धनार्जन कर सकते हैं।

बुध का तृतीय भाव में  गोचर फल

तीसरे भाव में बुध अपने ही घर में होता है क्योंकि कालपुरुष की कुंडली में बुध का अधिपत्य तृतीय भाव पर होता है और छठे भाव पर होता है । आपकी वोकैबुलरी बहुत बढ़िया  रहती है और मस्तिष्क की क्रियाशीलता में वृद्धि बनी रहती है । आपका काफी समय लिखने पढ़ने में जाता है जो की ईमेल , वॉट्सएप्प आदि कुछ भी हो सकता है ।  इस समय में आपकी काफी बातचीत अपने भाइयों , पड़ोसियों से होती है । किसी ख़ास विषय वास्तु पर फोकस के लिए यह समय बहुत अच्छा होता है । छोटी  यात्रा  भी आपको  करनी पड़ सकती है । इस समय आप काफी व्यस्त रह सकते हैं और ज़रूरी नहीं की की आप किसी ज़रूरी काम में ही व्यस्त हों ।

बुध का चतुर्थ भाव में गोचर फल

इस समय आपका ध्यान काफी अच्छा हो जाता है । आपको अकेलेपन की आवश्यकता भी महसूस हो सकती है । आपके मन में काफी विचार अपनों को लेकर आते हैं और आपकी याददाश्त भी मज़बूत रहती है । अपने अतीत के बारे में बातें करना आपको अच्छा लग सकता है । यह समय अपने प्रियजनों के साथ बातें करने समय बिताने के लिए उपयुक्त होता है । आपको अपने घर के पेंडिंग कामों को निपटाने में अधिक रूचि जगती है । आपके घर मेहमानों का आना जाना हो सकता है ।

बुध का पंचम भाव में गोचर फल

पंचम भाव में बुध के आने पर आपकी क्रिएटिविटी में निखार आता है , स्वभिव्यक्ति की नयी प्रेरणा आपको मिल सकती है । आप अपने को बहुत अच्छी  तरह से एक्सप्रेस कर पाते हैं । आपका अधिक फोकस दूसरों को खुश करने में रहता है और आपकी मनोविनोद की क्षमता अधिक पैनी होती है । हंसी मजाक आपको बहुत अच्छा लगता है ।  इस समय आपके विचार अपने बच्चों पर , अपने प्रेम संबंधों पर अथवा अपने धन पर तो होते ही हैं साथ ही आप अनुमान लगाने की विधा में भी कुछ नया सीखने की कोशिश कर सकते हैं । इस समय आपको घटिया बातों में रूचि न रहकर उच्च स्तर की बौद्धिक वार्ता की अधिक ज़रुरत होती है जिसमें आप विचारों का आदानप्रदान कर सकें और किसी निष्कर्ष पर आ सकें ।

बुध का छठे भाव में गोचर फल

काल पुरुष की कुंडली में यह घर भी बुध का अपना घर होता है । रोज़मर्रा की जीवन शैली को व्यवस्थित करने का यही सही समय है । बिखरी हुई चीज़ों को और पुराने बिलों को भरने का यही समय उत्तम होता है । काम के प्रति आपका रवैय्या सुखद और पॉजिटिव होता है ।  अपनी सेहत की जांच आदि करवाने का विचार भी आपके मन में उठ सकता है । अपनी वर्क डेस्क को ठीक करने का विचार भी आपमें आ सकता है । इस समय में आपको व्यर्थ की बातों से बचना चहिये ।

बुध का सप्तम भाव में गोचर फल

इस समय आप अपने जीवन के चल रहे उतार चढ़ाव के बारे में अधिक विचार करते हैं । इस समय आप निर्णय लेने में कुछ अक्षम रह सकते हैं क्योंकि आप अपने साथी के विचारों को भी समाहित करने का प्रयास करते हैं । आपके अपने विचारों में बातचीत के ज़रिये सफाई आती है । यह समय सलाह देने के लिए अच्छा है , दूसरों को समझाने के लिए अच्छा है। अपने दोस्तों के साथ बातचीत करने के लिए अच्छा समय है । इस समय आप काफी संभल कर बोलेंगे और संतुलित वार्ता करेंगे ।

बुध का अष्टम भाव में गोचर

अष्टम भाव में बुध के गोचर के कारण आपके अतीन्द्रिय ज्ञान में वृद्धि होती है । दूसरों को समझने में आपको आसानी होती है और बातों का असली अर्थ समझना आपके लिए आसान हो जाता है । रिसर्च के लिए भी यह बहुत अच्छा समय होता है । इस समय आप गंभीर और वासनान्त्मक विषयों पर प्रैक्टिकल एप्रोच के साथ बात कर सकते हैं । इस समय आप चीज़ों का आसान बना कर समझाने में सफल रह सकते हैं ।

बुध का नवम भाव में गोचर

इस समय आपका मन छोटी मोटी बातों से हट कर जीवन की बढ़ी बातों की तरफ जाता है जैसे ऊंचे आदर्शों , उद्देश्यों, विचारों की तरफ । आप अपने विचारों को दूर तक प्रक्षेपित करना चाहते हैं और इस समय आपकी मित्रता दूर स्थित लोगों से होने की संभावना भी रहती है । विचारधाराओं पर बात करना आपको अच्छा लगेगा न की व्यक्तियों पर । सत्य को समझने की आप कोशिश कर सकते हैं । इस समय आप किसी को टाइम देकर अथवा किसी से टाइम लेकर देर कर सकते हैं अथवा भूल ही सकते हैं ।

बुध का दशम भाव में  गोचर फल

अपने करियर व्यवसाय के बारे में नयी दिशा के लिए प्रयास करने का उत्तम समय है । आप अपने अधिकारियों से अच्छे सम्बन्ध बना सकते हैं । आपकी बात अधिक ज़्यादा सुनी जा सकती है । आपकी योजनाओं को लोगों को बताइये और अपनी वाणी का प्रयोग करके अपनी बात मनवाइये । भविष्य की प्लानिंग करने का अच्छा समय है । बेकार की बातों में न पड़ते हुए आप इस समय आप काम की बातों में ही अपना ध्यान लगाएंगे । नौकरी बदलने के बारे में भी आप सोच सकते हैं । अपनी पोजीशन के बारे में आप नाहक ही परेशान भी हो सकते हैं ।

बुध का लाभ भाव में गोचर फल

इस समय आपका मन बहुत चंचल रह सकता है । नए नए विचार आपके मन में आ सकते हैं । नए दोस्त बन सकते हैं । आपके विचारों को आप दूसरों को पहुंचाना  चाहेंगे । नए विषयों पर आपकी पकड़ अच्छी बन सकती है । अपने आने वाले कल के लिए बहुत सारी सोच और प्लानिंग कर सकते हैं ।

बुध का द्वादश भाव में गोचर फल

आपका फोकस इस समय अपने अतीत में अधिक जाएगा । अपने निजी जीवन को और अधिक तवज्जो देंगे । आपको एकांत अधिक भायेगा और आप अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करने में अधिक सुकून प्राप्त करेंगे । रिसर्च अथवा शांत मन से चिंतन के लिए भी यह समय अच्छा होता है । अतीत का पुनरावलोकन करके भविष्य को बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ने के विचार भी इस समय में आ सकते हैं । आत्मग्लानि से आपको दूर रहना चहिये।

 
DMCA.com Protection Status