मिथुन राशि वाले जातकों का एक समय में विभिन्न कार्यों पर ध्यान रहता है जिस कारण वह पूरे मन से एक काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते और उसे बीच में ही अधूरा छोड़ देते हैं। अगर ये जातक अपना पूरा ध्यान एक ही काम पर केंद्रित करें तो ये अपनी चालाकी और बुद्धिमानी से उस काम को सफलता और रचनात्मकता के साथ पूरा कर सकते हैं। इस राशि के व्यक्ति उत्कृष्ट मैनेजर बनते हैं। ये अपने उत्साह और जीवन शक्ति से अपनी टीम का प्रोत्साहन बढ़ाते हैं।
इन जातकों में दूसरों को अपनी बातों में फंसाना खूब आता है इसलिए इन्हें कोई ऐसा व्यवसाय करना चाहिए जिसमें लोगों के साथ संवाद करना हो। इनकी बातें अथवा संवाद काफी प्रभावकारी होते हैं।
लेखन और अध्यापन के क्षेत्र में इन जातकों को अपार सफलता मिलती है। व्यापार हो या निजी जीवन मिथुन राशि के जातकों को अलग-अलग तरह के लोगों से मिलना पसंद होता है।
ये जातक यात्रा तथा मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में भी अपना व्यवसाय कर सकते हैं। इन्हें ऐसे लोगों के साथ काम करना पसंद होता है जो इनकी काबिलियत को पहचानें और इन पर भरोसा करें।
व्यवसाय में कभी भी इस राशि के व्यक्ति पैसे का लालच न करें और सट्टेबाजी से दूर रहें। व्यापार में सफलता पाने के लिए जरुरी है कि इस राशि के लोग सहनशील बनें और जीवन में स्थिरता लाएं।
इस राशि के जातकों को कागज, लकड़ी, पीतल, गेंहू, दालें, कपड़ा, स्टील, प्लास्टिक, पूजन सामग्री, वाद्य यंत्र आदि से संबंधित व्यापार अथवा निवेश करना चाहिए।