केतु का रन्त है लहसुनिया रत्न जो दिखने में बेहद चमकीला होता है। इसे अंग्रेजी में Cat's Eye Stone कहते हैं। जिन लोगों की कुंडली (Janam Kundali)में केतु नीच स्थान में बैठा हो या आपको केतु के कारण जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हो तो आपको लहसुनिया रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।
लहसुनिया रत्न के लाभ -
जन्मकुंडली में केतु दूषित हो, दुर्बल हो या अस्त हो तो लहसुनिया पहनना लाभकारी होता है।
अगर लहसुनिया रत्न रास आ जाए तो तर्क बुद्धि, ज्ञान वैराग्य और कल्पना की गजब शक्ति मिलती है। मानसिक अवसाद, बेवजह का वहम और डर दूर होता है।
अगर आप कोई गहन शोध कर रहें हैं या आपको आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्ति करनी है तो लहसुनिया रत्न अवश्य धारण करें। लहसुनिया रत्न के प्रभाव से जातक को व्यापार में भी सफलता मिलती है।
लहसुनिया रत्न ऐसा है कि आपको सांसारिक मोह माया से दूर करता है, मोक्ष की तरफ ले जाता है, त्वचा के रोगों से बचाता है, कोई अनचाहा ड़र आपको परेशान कर रहा हो तो वह भी दूर करता है।