गुरु का चमकदार रत्न है पुखराज रत्न। पुखराज के प्रयोग से गुरु के दोषों को दूर कर भाग्य वृद्धि की जा सकती है।
पुखराज रत्न के लाभ
पुखराज रत्न धारण करने से दरिद्रता दूर होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है।
जिस कन्या का विवाह न हो रहा हो उसे पुखराज को स्वर्ण में जड़वाकर इसे धारण करना चाहिए।
अगर गर्भपात की समस्या बार-बार आ रही हो या किसी और कारण गर्भ हानि हो रही हो तो पुखराज धारण लाभदायक होता है।
पुखराज रत्न धारण करने से जटिल से जटिल रोग का भी नाश किया जा सकता है। ध्यान रखें बीमारियों से बचने के लिये किसी कुशल ज्योतिषी से अवश्य सलाह लें।
कैसे करें धारण -
3 से 5 कैरेट के पुखराज को स्वर्ण या चांदी की अंगूठी में जड़वाकर किसी भी शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार को सूर्य उदय होने के पश्चात् इसकी प्राण प्रतिष्ठा करवाकर धारण करें।
हमसे क्यों लें -
आप Astrovidhi.com से पुखराज रत्न ऑर्डर कर सकते हैं। Astrovidhi.com से ऑर्डर किए गए सभी रत्न GTL और GLI द्वारा सर्टिफाइड हैं।