Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.
HomeHoroscopeLeo horoscope 2019

सिंह राशिफल 2019

सिंह राशिफल 2019

साल 2019 की शुरुआत में शनि – धनु राशि, गुरु – वृश्चिक राशि और राहु 6 मार्च, 2019 को मिथुन राशि में रहेगा। वहीं केतु धनु राशि, गुरु राशि परिवर्तन कर 30 मार्च को धनु राशि और फिर 25 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर कर 5 नवंबर को वापिस धनु राशि में गोचर करेगा। ये 10 अप्रैल को वक्री होकर 11 अगस्‍त को मार्गी होगा। शनि 30 अप्रैल को वक्री होकर 18 सितंबर को मार्गी होगा।

पारिवारिक जीवन

शनि की कुदृष्टि के कारण आपकी राह मुश्किल होने वाली है। पारिवारिक जीवन पर भी इसका असर पड़ेगा। कई तरह से आपके लिए मुश्किल समय है। समय-समय पर आपको लोगों और चीज़ों को संभालना पड़ेगा। खर्चों, सेहत संबंधी समस्‍या और पड़ोसियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। परेशान रहने के बावजूद आप कुछ नहीं कर पाएंगें।

वैवाहिक जीवन

इस साल आपका वैवाहिक जीवन बढिया रहने वाला है। जरूरत पड़ने पर आपका जीवनसाथी आपको अच्‍छे से समझ पाएगा। आत्‍मविश्‍वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं। मार्च के बाद थोड़ी बहुत परेशानियां आ सकती हैं लेकिन आप अपनी कॉमन सेंस से उन्‍हें भी पार कर लेंगें।

हिन्दी जन्म कुंडली

सेहत

पैर, कंधे, नसों और ह्रदय संबंधित परेशानी हो सकती है। इस वजह से आप परेशान रह सकते हैं। मार्च के बाद और मई 2019 से पहले ज्‍यादा ध्‍यान रखने की जरूरत है। सही दवाएं और व्‍यायाम जरूर करें।

करियर

राहु की दशा और राहु के नक्षत्र में दशा स्‍वामी हो तो आपको करियर मं तेजी से सफलता मिलेगी। पंचम भाव आपके करियर में परेशानियां उत्‍पन्‍न कर सकता है। वर्तमान नौकरी बदलनी पड़ सकती है। आपके काम में भी बदलाव किया जा सकता है। नौकरी में तनाव बढ़ जाएगा।

व्‍यापार

व्‍यापार के लिए ज्‍यादा अच्‍छा समय नहीं है। आपको अपने प्रयासों का मनचाहा फल नहीं मिल पाएगा। आपके प्रतिद्वंदियों का आपसे ज्‍यादा फायदा होगा। प्रतिस्‍पर्धा के चक्‍कर में आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। अपने किसी गलत निर्णय के कारण आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।

आर्थिक स्थिति

स्‍टॉक मार्केट से आपको धन लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति बढिया रहेगी। रियल एस्‍टेट में निवेश से फायदा हो सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। कोई निवेश गलत हो सकता है लेकिन दूसरी जगहों पर किए गए निवेशों से इसके नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

रोमांस

इस साल आपकी लव लाइफ बहुत बढिया रहने वाली है। मार्च के महीने के बाद आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि इसके बाद आप दोनों के बीच गलतफहमी और गुस्‍से की दीवार खड़ी हो सकती है।

वैदिक उपाय

आपको किसी उपाय की ज्‍यादा जरूरत नहीं है लेकिन दिन में दो बार ईष्‍ट देव की आराधना करें, बस वही काफी होगा।

 


 

By Acharya Raman

 

लोकप्रिय उपाय

वार्षिक रिपोर्ट

आने वाला साल आपके लिए कैसा रहेगा? व्‍यापारी से लेकर नौकरीपेशा और छ...

और पढ़ें

रत्‍न सलाह

रत्‍नों के प्रभाव से आपके भाग्‍योदय में लाभ होता है। रत्‍न...

और पढ़ें

तीन प्रश्‍न पूछें

कभी-कभी कुछ प्रश्‍नों का सटीक जवाब मिलना अत्‍यावश्‍यक होता...

और पढ़ें

व्‍यापार रिपोर्ट

कई बड़े व्‍यापारियों के पास अपने निजी ज्‍योतिषाचार्य होते हैं ...

और पढ़ें

 
 
DMCA.com Protection Status