तुला राशि वाले इंप्लॉयीज़ विस्तृत, अपने काम के प्रति निष्ठावान और संवेदनशील प्रकृति के होते हैं। मैनेजर और सहकर्मियों को इनके साथ सामंजस्य बैठाने में कभी-कभी दिक्कत आती है। इस राशि वाले इंप्लॉयीज़ के व्यवहार में भिन्नता दिखाई देती है। यदि यह किसी दिन मेहनती और महत्वाकांक्षी इंप्लॉयी दिखाई देते हैं तो किसी और दिन ये परेशान और काम करने में असमर्थ से लगते हैं।
इस राशि वाले व्यक्ति के खराब मूड को इनके सहकर्मी हल्के में न लें। जब तुला राशि वाले इंप्लॉयीज का दिमाग संतुलित होता है तो यह अपने काम में दमदार प्रदर्शन करते हैं। ये जातक अपने द्वारा किए गए हर कार्य को पूरी निष्ठा से करने की काबिलियत रखते हैं।
तुला राशि वाले कर्मचारी शोध संबंधी क्षेत्र में विशेषज्ञ और मध्यस्थ बन सकते हैं। ये दूसरों के बीच चल रहे मतभेद को खत्म करने में कुशल होते हैं। इनमें प्रबंधन का विशिष्ट गुण विद्यमान होता है जिससे ये अपने सहकर्मियों को प्रसन्न रख सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपका तुला राशि का इंप्लॉयी खुश रहे तो आप उन्हें कंपनी में कोई ऐसा काम दें जो उनके व्यक्तित्व के अनुकूल हो एवं उन्हें सम्मान दें। ये लंबे समय तक किसी भी ऑर्डर का पालन करने में असफल होते हैं।