तुला राशि वाले जातकों में ऊर्जा और संतुलन का विशेष मेल देखा जाता है। यह अपने आसपास की हर चीज़ और काम को सुतंलित रखने की कोशिश करते हैं। इनका दूसरों के साथ अच्छा तालमेल बनता है एवं यह अन्य लोगों की समस्याओं का समाधान व्यवहारिक तरीके से करने की क्षमता रखते हैं।
अत्यधिक ऊर्जावान होने के कारण ये हर काम को स्फूर्ति से करते हैं जिस कारण इन्हें जल्दी थकान हो जाती है और यह क्रोध की भावना से घिरने लगते हैं। इनके मूड में काफी जल्दी परिवर्तन आता है। कभी यह उदार, हंसमुख और मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हैं तो कभी दूसरों के दुख के प्रति असंवेदनशील रवैया अपनाते हैं।
इनमें हर परिस्थिति से निपटने की अपार क्षमता होती है। सफलता के अधिक अवसर ढ़ूंढ़ने के चक्कर में इन जातकों में एकाग्रता का भाव क्षीण होता जाता है। इस राशि वाले व्यक्ति बुद्धिमान होते हैं एवं लोगों को इनके निकट रहना अच्छा लगता है।