तुला राशि के जातक प्यार के मामले में थोड़े नासमझ होते हैं। ये जातक प्यार की गहराई को समझ नहीं पाते और कभी-कभी ये प्यार को समझने में काफी ज्यादा समय ले लेते हैं। इन्हें एक संतुलित जीवनसाथी की चाहत होती है जिस कारण ये जल्दी से किसी के साथ प्रेम संबंध नहीं बनाते। इस राशि के जातकों का व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है कि इनके प्रेम संबंधों में कभी कोई समस्या आती ही नहीं है और आती भी है तो ये उसे आसानी से उसे सुलझा लेते हैं।
ये जातक आकर्षक, समर्पित और दिलचस्प होते हैं। प्यार में हां बोलने के लिए ये जातक काफी समय लेते हैं। लेकिन अगर एक बार इन्होंने अपना इरादा पक्का कर लिया तो फिर ये पीछें नहीं हटते। ये अपने पार्टनर के हर फैसले में साथ देते हैं और उनकी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। जीवन में संपन्नता लाने के लिए ये कभी-कभी गलत रास्ते पर भी चले जाते हैं लेकिन अपने साथी के समझाने पर यह सुधर सकते हैं।
इन्हें हर समय अपनी उपस्थिति का अहसास दिलाना अच्छा लगता है। इनकी ये आदत इनके पार्टनर को हैरान कर देती है।