इन जातकों का स्वभाव झगड़ालू होता है। इनका अपने ही परिवारजनों के साथ विवाद रहता है। यह कटुवचन बोलते हैं। इनके ह्रदय में किसी के भी प्रति सहानुभूति नहीं होती। इनमें धन से जुड़े निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता और साहस होता है।
वेदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल के विभिन्न भावों में होने का फल