यह जातक काफी बुद्धिमान होते हैं। यह दूसरों की सहायता करते हैं किंतु यह स्वयं से अप्रसन्न रहते हैं। इन्हें लिखने और पढ़ने का शौक होता है। इन जातकों के अधिकतर दोस्त व्यापारी वर्ग से होते हैं। यह लॉटरी या धोखाधड़ी जैसे कामों से पैसा कमाते हैं। यह हमेशा आशावादी रहते हैं और जीवन से सकारात्मकता को खत्म होने नहीं देते।