मिथुन राशि में सूर्य बैठा हो तो वह जातक जन्म से ही चालाक और बातूनी होते हैं। ये लोग अध्ययनकर्ता, गणितज्ञ और ज्योतिषी बन सकते हैं। इन्हें इतिहास पढ़ना और इतिहास से जुड़ी चीज़ें जोड़ना अच्छा लगता है। आप किसी भी बदलाव को आसानी से स्वीकार कर लेते हैं एवं आपके काफी दोस्त होते हैं। आपको संतुलित विचारधारा वाले लोग पंसद आते हैं। आप आसानी से लोगों के साथ घुलमिल जाते हैं लेकिन करीब सिर्फ कुछ लोगों के हो हाते हैं। विचारों में बार-बार बदलाव और अपनी बातों को दूसरों से शेयर न करने की वजह से आप कम ही बोलना पसंद करते हैं। आप किसी के भी सीक्रेट को संभालकर नहीं रख पाते हैं। आप बेचैनी या तंत्रिका संबंधी विकार से ग्रस्त रह सकते हैं। आप सब कुछ आसान रास्ते से पाना चाहते हैं।