आप चाहते हैं कि आपका रिलेशन ही आपकी छवि को चरितार्थ करे। आपको नई चीज़ें जानने और सीखने का शौक होता है। कभी तो आप कुछ चीज़ों को बड़ी गंभीरता से ले लेते हैं तो कभी बड़े हल्के में बात को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। बहुत आसानी से आप किसी भी चीज़ या काम के लिए हा या ना नहीं कहते हैं। आपको हमेशा नई चीज़ों के बारे में बात करना अच्छा लगता है। जो लोग हर वक्त एक ही बारे में बात करते हों, उनसे आप दूर ही रहना पसंद करते हैं। रिलेशनशिप में आपको स्पेस की जरूरत होती है जोकि कई बार आपके पार्टनर को कंफ्यूज़ भी कर देता है। आप सब चीज़ों से ज्यादा सच को अहमियत देते हैं। रिलेशनशिप में आप पेचीदगियों से दूर भागते हैं।