इन जातकों के जीवन में शीघ्र ही सफलता आती है लेकिन जल्दी ही वह समाप्त भी हो जाती है। यह जातक विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के प्रति आकर्षित रहते हैं। इनमें अपार ज्ञान होता है एवं यह जीवन में सफल व्यापारी बनते हैं।
वेदिक ज्योतिष के अनुसार राहू के विभिन्न भावों में होने का फल