धनु राशि वाले बॉस अपने इंप्लॉयीज़ को दुविधा में रखते हैं। इनके दिमाग में क्या चल रहा है ये जानना बहुत मुश्किल काम है। जितने प्यार से ये आपकी गलतियां बताते हैं उतनी ही क्रूरता से ये आपको उस गलती की सज़ा भी देने से नहीं चूकते। ऐसे बॉस के साथ अपनी काम से जुड़ी परेशानियां शेयर करने से बेहतर है कि आप चुप ही रहें।
इस राशि वाले बॉस ईमानदार और स्नेहशील होते हैं। यह लोग दूसरों को दुख नहीं पहुंचाते लेकिन ये अपने इंप्लॉयीज़ की आलोचना सबके सामने कर देते हैं। इस राशि वाले बॉस संवेदनशील, धार्मिक और भावुक होते हैं। ये दूसरों पर बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं जिस कारण इन्हें बार-बार धोखा मिलता है।
यदि इनके साथ आप घुल-मिल कर बात करें तो आपके लिए अच्छा होगा। ये अपनी बातों से अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त नहीं कर पाते। इन्हें लगता है कि सभी सच सुनना पसंद करते हैं इसलिए ये ज्यादातर सच ही बोलते हैं।