धनु राशि वाले जातक मजबूत होते हैं एवं इन्हें अपने जीवन के शुरुआती समय में कोई गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने की संभावना बहुत ही कम होती है। इनकी बहुत ज्यादा खाने की आदत होती है जिस कारण ये लिवर संबंधित रोगों से परेशान हो सकते हैं। इन जातकों के शरीर में कूल्हे, जांघें, पैर और पेट का भाग काफी संवेदनशील होता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए इन्हें अत्यधिक पानी और गरिष्ठ आहार से दूर रहना चाहिए। इनकी जीवनशैली बहुत खराब होती है जिस कारण इनके उच्च रक्तचाप और लिवर संबंधित रोगों से ग्रस्त होने की संभावना रहती है।
इसके अलावा इन्हें सायटिका और लिगामेंट फटने की शिकायत हो सकती है। इन जातकों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। इनका पाचन तंत्र भी काफी कमजोर होता है इसलिए इन्हें ऐसे खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जो इनके इस तंत्र को स्वस्थ रखने की क्षमता रखते हों। इनके लिए बीट, टमाटर, ताजे और सूखे हुए दोनों तरह के आलुबुखारे, चिकन, मछली, सेब, जई, कच्चे अंडे, स्ट्रॉबेरी, फलों और सब्जियों के छिलके, खजूर, चेरी आदि फायदेमंद होता है।
हैल्थ टिप -:
इस राशि वाले जातकों को रक्त में अशुद्धता, मामूली घाव या चोट अथवा कोई दुर्घटना से गुज़रना पड़ सकता है। इन्हें घोड़ों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। 50 वर्ष की उम्र में आप वायु जनित रोगों से गस्त हो सकते हैं।