दूसरे घर में शनि के होने पर जातक निंदित कार्यों एवं साधनों से अपार धन कमाता है। यह निर्धन होते हैं तथा इन्हें नेत्र रोगों के कारण कष्ट मिलता है। ऐसा व्यक्ति सुख- समृद्धि की खोज में दुर्गम स्थानों की यात्रा करता है।
वेदिक ज्योतिष के अनुसार शनि के विभिन्न भावों में होने का फल