इस घर में सूर्य के प्रभाव में जातक दीर्घायु बनता है। वह मधुरभाषी होता है। सूर्य के पीडित होने की स्थिति में जातक के चेहरे या सिर में चोट लगती है। यह दुखी एवं असंतुष्ट रहते हैं। इनकी आंखों की दृष्टि कमजोर होती है।
वेदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य के विभिन्न भावों में होने का फल