इस घर में सूर्य की उपस्थिति होने पर जातक की सरकारी अधिकारियों से शत्रुता, वह अनेक रोगों से ग्रस्तथ रहेगा, स्वभाव से चिड़चिड़ा एवं हठी बनता है। यह जातक अपने परिश्रम से ही धन कमाते हैं। इनकी आय का साधन सूर्य के किस राशि में होने पर निर्भर करता है।
वेदिक ज्योतिष के अनुसार सूर्य के विभिन्न भावों में होने का फल