Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.
HomeHoroscopeTaurus horoscope 2019

वृषभ राशिफल 2019

वृषभ राशिफल 2019

साल 2019 की शुरुआत में शनि – धनु राशि, गुरु – वृश्चिक राशि और राहु 6 मार्च, 2019 को मिथुन राशि में रहेगा। वहीं केतु धनु राशि, गुरु राशि परिवर्तन कर 30 मार्च को धनु राशि और फिर 25 अप्रैल को वृश्चिक राशि में गोचर कर 5 नवंबर को वापिस धनु राशि में गोचर करेगा। ये 10 अप्रैल को वक्री होकर 11 अगस्‍त को मार्गी होगा। शनि 30 अप्रैल को वक्री होकर 18 सितंबर को मार्गी होगा।

पारिवारिक जीवन

मार्च तक पारिवारिक जीवन सामान्‍य रहेगा। इसके बाद राहु के राशि परिवर्तन करने पर दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्‍यों के बीच मतभेद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं। तनाव बढ़ेगा। आपका स्‍वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा हो जाएगा। अपनी गलतियों का जिम्‍मेदार दूसरों को ठहरा सकते हैं। परिवार में किसी सदस्‍य के साथ गंभीर मतभेद होने की प्रबल संभावना है।

वैवाहिक जीवन

सातवें भाव में पापकतरी योग बन रहा है। मार्च तक आपको ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन उसके बाद आपके लिए परिस्थिति खराब होती जाएगी। छोटी-छोटी बातों पर भी गलतफहमियां होने लगेंगीं। 6 मार्च से 25 अप्रैल के बीच संबंध और ज्‍यादा खराब हो जाएंगें। चिंता ना करें, समय रहते सब ठीक हो जाएगा।

हिन्दी जन्म कुंडली

सेहत

त्‍वचा विकार होने की संभावना है। फूड प्‍वाइज़निंग से बचकर रहें। ब्‍लड शुगर और कार्डिएक की परेशानी हो सकती है।

करियर

करियर के लिहाज़ से ये साल अच्‍छा नहीं है। आपकी सभी उम्‍मीदें धरी रह जाएंगीं। सही काम करने पर भी उसका श्रेय नहीं मिल पाएगा। इस साल नौकरी में परिवर्तन के बारे में बिलकुल ना सोचें। अपने दोस्‍तों के साथ समय बिताएं और धैर्य रखें। राहु की दशा से गुज़र रहे जातकों को हर क्षेत्र में तरक्‍की मिलेगी।

व्‍यापार

मंगल, राहू की दशा से गुज़र रहे लोगों के लिए बहुत अच्‍छा समय है। हर काम के आखिरी मिनट पर कोई ना कोई परेशानी आ जाएगी जिसकी वजह से आप परेशान रहेंगें। बिजनेस पार्टनर के साथ तालमेल बनाने में दिक्‍कत आ सकती है। धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

आर्थिक स्थिति

इस साल आपकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहने वाली है। समय पर सब कुछ संभालने में कामयाब रहेंगें। आपके पास जो कुछ भी है उसे बचाने या सुरक्षित रखने पर ध्‍यान दें। इस साल यही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

रोमांस

इस साल कोई नया रिश्‍ता बन सकता है। चोरी-छिपे किसी के प्‍यार में पड़ सकते हैं। विवाहित लोगों में ऐसी संभावना ज्‍यादा है। वैवाहिक जीवन के बाहर किसी अन्‍य व्‍यक्‍ति के साथ शारीरिक संबंध बना सकते हैं।

वैदिक उपाय

किसी भी तरह के गलत या रोमांचक कार्य से दूर रहें वरना आपको पछताना पड़ सकता है।

हनुमान चालीसा का पाठ करें और सकारात्‍मक रहें। रोज़ राम मंदिर जाएं और प्रार्थना करें।

 


 

By Acharya Raman

 

लोकप्रिय उपाय

केतु गोचर रिपोर्ट

केतु गोचर रिपोर्ट में आपके जीवन के सभी पहलुओं को ध्‍यान में रखा गय...

और पढ़ें

Life Report 20 Years

Life prediction report is the most comprehensive report which covers a...

और पढ़ें

जन्‍म समय की त्रुटि में सुधार

कृष्‍णमूर्ति पद्धति में किसी भी भविष्‍यवाणी के लिए जन्‍म स...

और पढ़ें

Horoscope 2024 and Coming Years

You will get all the important details of your life in this report. Yo...

और पढ़ें

 
 
DMCA.com Protection Status