Subscribe Daily Horoscope

Congratulation: You successfully subscribe Daily Horoscope.

Birla Mandir

दिल्ली के सबसे सुंदर मंदिरों में शुमार है बिड़ला मंदिर

दिल्ली के सबसे सुंदर मंदिरों में शुमार बिड़ला मंदिर की स्‍थापना बी डी बिड़ला ने 1939 में करवाई थी। दिल्‍ली के प्रमुख मंदिरों में से एक यह मंदिर देवी लक्ष्मी और नारायण को समर्पित है। उडियन शैली में निर्मित इस मंदिर के चारों ओर भगवान कृष्ण, शिव, गणेश, देवी दुर्गा, हनुमान और बुद्ध को समर्पित छोटे मंदिर भी हैं। मंदिर का बाहरी हिस्सा सफेद संगमरमर और लाल बलुआ पत्‍थर से बना है जो मुगल शैली की याद दिलाता है। जन्‍माष्‍टमी और दीपावली के अवसर पर मंदिर को बेहद खूबसूरती से सजाया जाता है जिसे देखने भारी संख्‍या में श्रद्धालु आते हैं।

मंदिर में लक्ष्‍मीनारायण की भव्‍य मूर्ति है जिसके दर्शन मात्र से ही सब दुखों का अंत हो जाता है। इस मंदिर का उद्घाटन राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी ने किया था। मंदिर की विशेषता है कि यहां हर धर्म के लोग भगवान लक्ष्‍मीनारायण के दर्शन कर सकते हैं। 7.5 एकड के क्षेत्र में फैले हुए इस मंदिर का परिसर आकर्षक हरे उद्यानों और फव्वारों से मिलकर बना है जो प्रतिवर्ष हज़ारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

शिल्‍पकला के शौकीन हैं तो जरूर देखें दिल्‍ली का छतरपुर मंदिर

अन्‍य दर्शनीय स्‍थल

राजधानी दिल्‍ली में कई धार्मिक और ऐतिहासिक इमारते हैं जिन्‍हें देखने देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। दिल्‍ली में पर्यटकों के लिए हर तरह के आकर्षित, प्राचीन एवं ऐतिहासिक तीर्थस्‍थल हैं। दिल्‍ली घूमने आए पर्यटक गुरूद्वारा बंगला साहिब, इंडिया गेट, जंतर मंतर, लोधी गार्डन, झंडेवालान मंदिर, हनुमान मंदिर, लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, जंतर मंतर, राज घाट, लोटस टैंपल, अक्षरधाम मंदिर, लक्ष्‍मी नारायण मंदिर जैसे अनगिनत ऐतिहासिक इमारतों के दर्शन कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे

दिल्‍ली सभी सुविधाओं से लैस है। यहां पहुंचने के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा सबसे निकटतम एयरपोर्ट है। नजदीकी रेलवे स्‍टेशन, नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन है। यहां से बस-टैक्‍सी सुविधा उपलब्‍ध है।

इस मंदिर में पूरी होती है हर मनोकामना

अन्‍य मंदिर

Kamakhya Temple

इस पवित्र स्‍थान पर गिरी थी देवी सती की योनि मां दुर्गा के अनेक रूप हैं और उन सब रूपों में माता... और पढ़ें
 
DMCA.com Protection Status